Advertisment

विद्या बालन ने बताया अपने साथ हुए Gender Biasing के बारे में

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

कुकिंग को ले कर फेस किया है जेंडर बायसिंग


अपनी कहानी बताते हुए विद्या ने बताया की उन्हें डिनर टेबल पर उनके कुकिंग स्किल्स के कारण आलोचना सहनी पड़ी है। इस बारे में याद करते हुए उन्होंने बताया की लोग उनसे अचंभित हो कर पूछते थे की क्या उन्हें कुकिंग नहीं आती है। इस बात का जवाब देते हुए विद्या ने हमेशा कहा है की ना सिर्फ उन्हें बल्कि उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर को भी कुकिंग नहीं आती है। आगे बताते हुए उन्होंने कहा की उनसे लोग कहते थे की उन्हें खाना बनाना आना चाहिए। विद्या ने बताया की ये उनकी समझ में नहीं आता है की उनके लिए नियम अलग और उनके पति के लिए नियम अलग कैसे हो सकते हैं।
Advertisment

विद्या की माँ भी सुन चुकी हैं ये बातें


42 वर्षीया अभिनेत्री ने बताया की उनकी माँ से भी कई लोगों ने कहा था की उन्हें कुकिंग आनी चाहिए। इस पर उनकी माँ ने हमेशा लोगों से यही कहा है की वो खाना के लिए कोई अच्छा सा कुक हायर कर लेंगी या फिर ऐसे आदमी से शादी कर लेगी जो खुद खनन बनाना जानता हो।
Advertisment

जेंडर बायसिंग महिलाओं के लिए ज़्यादा


फिल्म "
Advertisment
शेरनी" के लिए प्रमोशन कर रही विद्या बालन ने बताया की जेंडर बायसिंग हर किसी ने अपनी ज़िन्दगी में फेस किया है। लेकिन महिलाओं के सिलसिले में ये बायसिंग की खाई बहुत बड़ी है और बहुत ज़्यादा शार्प भी। महिलाओं के प्रति कटाक्ष बहुत ज़्यादा किए जाते हैं।

बॉडी शेमिंग पर भी बोल चुकी है विद्या

Advertisment

अपनी बॉडी को लेकर भी कई बार विद्या बालन ने पॉजिटिव बातें कही हैं और बॉडी शेमिंग करने वाले लोगों के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाई है। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया है की अपनी बॉडी को रिजेक्ट करने की कोई सीमा नहीं है। पर जो भी होता है उसमे आपकी बॉडी की कोई गलती नहीं रहती है। आपकी बॉडी को कोई एक इंसान चाहिए होता है जो उसके तरफ हो और वो इंसान आपको बनाना चाहिए।
एंटरटेनमेंट न्यूज़
Advertisment