वह बिल्कुल सही हैं- अनुपम खेर ने किरण खेर की तबियत पर बनती अफवाह पर कहा

author-image
Swati Bundela
New Update

क्या कहा अनुपम खेर ने  ?


किरण खेर की तबीयत खराब होने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलने के बाद अनुपम खेर ने इस बात को खारिज करते हुए किरण खेर की वैक्सीनेशन सेंटर से पिक्चर्स पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर कहा है कि वह बिल्कुल सही है और हाल ही में उन्होंने कोविड-19 की दूसरी डोज ली है। लोगों से दरख्वास्त है कि वह नेगेटिव न्यूज़ ना फैलाएं।

अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए अफवाहों को गलत साबित किया और सभी से नेगेटिव न्यूज़ ना फैलाने की रिक्वेस्ट की।

अनुपम खेर का ट्वीट


किरण खेर की तबियत की अफवाह को खारिज करते हुए ट्वीट करने के बाद अनुपम खेर ने अगले ट्वीट में खुद को सेट कोविड-19 की दूसरी डोज लेते हुए वीडियो को पोस्ट किया और साथ ही लिखा कि हमने वैक्सीनेशन की दूसरी डोज भी ले ली है।

साथ ही उन्होंने सिस्टर एनी, डॉक्टर आशा और नानावती हॉस्पिटल को शुक्रिया भी कहा।अनुपम खेर ने लोगों से मांस पहनने की अपील की और साथ ही जल्द से जल्द vaccination कराने के लिए भी कहा ।

किरण खेर की तबियत


किरण खेर को ब्लड कैंसर की बात करने के बाद किरण खेर को पहली बार पब्लिक में वैक्सीनेशन के लिए देखा गया।

अनुपम खेर ने अप्रैल में ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी किरण खेर सही है और वह जल्द ही इस बीमारी से बाहर आ जाएंगी।किरण खेर का सही से ध्यान रखने के लिए अनुपम खेर ने अपने एनबीसी शो को भी अलविदा कर दिया है।

सेहत