Advertisment

वक़्त के साथ बॉडी में बदलाव आए और मैंने एक्सेप्ट किया - प्रियंका चोपड़ा

author-image
Swati Bundela
New Update
बॉडी में बदलाव प्रियंका चोपड़ा  - प्रियंका चोपड़ा हमेशा से उनकी बॉडी और उनके कॉन्फिडेंस को लेकर चर्चा में रही हैं। प्रियंका हमेशा अपने बॉडी के रंग और लोगों कि बातों के ऊपर रही हैं और सिर्फ काम पर ध्यान देती आयी हैं। इनका कहना है कि जैसे सभी की बॉडी में बदलाव आते हैं ऐसे ही इनकी में भी आए हैं।

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा अपनी बॉडी को लेकर क्या खुलकर बोलीं ?



प्रियंका चोपड़ा 38 साल की हैं और इनका कहना है कि जैसी बॉडी इनकी पहले थी ऐसी अब नहीं है। इनकी बॉडी में भी बदलाव आए हैं जैसे कि हर किसी की में आते हैं। प्रियंका ने कहा कि में इन बदलाव को मेंटली एक्सेप्ट करती हूँ इस से फर्क तो पढता है पर वो मान लेती हैं। प्रियंका ने ये भी कहा कि कॉन्फिडेंस और लोगों को इम्प्रेस करने का बॉडी को लेकर कुछ कनेक्शन नहीं है।
Advertisment


प्रियंका और निक ने साथ मिलकर कोविद के लिए 1 मिलियन से ज्यादा पैसे इक्कठे किए -



Advertisment
कोरोना की दूसरी लहर ने इंडिया में सभी जगह कोहराम मचाकर रखा है। ऐसे में कई सेलिब्रिटीज जैसे कि अनुष्का शर्मा , आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा इंडिया के फण्डरेज कर रहे हैं जिस से कि इंडिया को फाइनेंसियल सपोर्ट मिल सके। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने भी निक के साथ मिलकर इंडिया को सपोर्ट करने का सोचा और सबसे अपील की। इसके लिए यह 1 मिलियन से भी ज्यादा पैसे भी इक्कठा कर चुके हैं।

प्रियंका ने सभी को सोशल मीडिया पर थैंक यू कहा -

Advertisment


प्रियंका और निक ने सभी को थैंक यू कहा और सोशल मीडिया पर लिखा कि आज क़ी मुश्किल परिस्तिथि में सब साथ आये और दिखाया कि आज भी इंसानियत बाकि है।

प्रियंका का कोविद को लेकर क्या कहना है -



रिपोर्ट्स के अनुसार इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए, चोपड़ा ने कहा, “हमें देखभाल करने की आवश्यकता क्यों है? अभी इतना जरूरी क्यों है? मैं लंदन में बैठी हूं और भारत में अपने दोस्तों और परिवार से सुन रही हूं कि अस्पताल कैसी सिचुएशन में हैं, आईसीयू में कमरे नहीं हैं, एम्बुलेंस बहुत व्यस्त हैं, ऑक्सीजन की सप्लाई कम है, श्मशान में मास्स क्रेमेशंस होते है क्योंकि मृत्यु की मात्रा बहुत अधिक है। ”
एंटरटेनमेंट
Advertisment