Advertisment

क्या पीरियड्स में हमें बाल धोने चाहिए ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

पीरियड आने के कुछ दिन पहले से आपके हॉर्मोन्स एस्‍ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन का लेवल कम हो जाता है। और इस वजह से टेस्टोरोन का लेवल ज़्यादा हो जाता है, जिससे सीबम (Sebum hormone ) का बनना एकदम से बढ़ जाता है। और सीबम (sebum ) के बढ़ने से स्किन और स्‍कैल्‍प oily हो जाता है। लेकिन घबराइए नहीं, उन दिनों में बालों को oil free बनाने के लिए आप किसी अच्छे शैम्पू की मदद ले सकती हैं। जी हां आप पीरियड्स में बाल धो सकती हैं बिना किसी डर के।

पीरियड्स में बाल न धोने की बात को गलत बताते हुए डॉ तान्या कहती हैं कि शेम्पू में ऐसा कोई पदार्थ नहीं होता जो आपके ब्लड को ठंडा कर दे। अगर आप मेंथोल या मिंट का भी यूज़ करती हैं तो वो आपके सर को कुछ सेकेंड्स के लिए ठंडा कर देता है लेकिन कभी भी आपका ब्लड शेम्पू को अपने में सोख नही सकता।
Advertisment


इस बात को सिद्ध करते हुए वो कहती हैं कि आपके सिर की ब्लड वेसल्स आपके वजाइना से डायरेक्ट कनेक्टेड नहीं होती। इसलिए अगर किसी स्थिति में शेम्पू करने से आपका सिर या ब्लड ठंडा हो भी जाता है तो जब तक वह ब्लड आपके वजाइना तक पहुंचेगा तब तक वह गर्म हो जाएगा क्योंकि हमारे बॉडी का temperature हमेशा गर्म रहता है।
Advertisment

पीरियड्स में बाल न धोने की बात को गलत बताते हुए डॉ तान्या कहती हैं कि शेम्पू में ऐसा कोई पदार्थ नहीं होता जो आपके ब्लड को ठंडा कर दे।


पीरियड्स के दौरान हमें अपने शरीर का खास ख्याल रखना होता है ताकि कोई अनहेल्थी बग्स और बेक्टिरीया अपनी पकड़ मज़बूत न कर ले। इसके लिए डॉ तान्या कुछ सुझाव देती हैं जैसे
Advertisment

-कम्फर्टेबल कॉटन पेंटी पहनें
Advertisment

-अपना पीरियड प्रोडक्ट समय-समय पर चेंज करते रहिएं
Advertisment

-अच्छे से शॉवर लें
Advertisment

अब अगली बार कोई आपको बाल धोनें से रोके तो उनसे भी यह आर्टिकल शेयर करें और अपना खास ख्याल रखने को कहें।

पढ़िए : क्या आपके पीरियड्स मिस हुए हैं? जानिए इसके 6 कारण

सेहत
Advertisment