Advertisment

मानसून के समय में बॉडी ऑडर से छुटकारा पाने के लिए करें ये काम

author-image
Swati Bundela
New Update
जुलाई-अगस्त सितंबर के मौसम में मॉनसून का मौसम लोगों को पसंद तो आता है लेकिन अपने साथ-साथ कई सारी परेशानियां भी लेकर आता है। मानसून के समय में दिनभर बारिश के कारण हवा में काफी नमी रहती है और गर्मी का स्तर कम होने की बजाय चिप चिप हो जाता है। मॉनसून के समय में बॉडी ऑडर और पसीने की परेशानी को कम करने के लिए जरूरी टिप्स जानिए

Advertisment

मानसून के समय में बॉडी ऑडर (Body Odour) से छुटकारा



1. अच्छे से नहाएं

Advertisment


मानसून के समय में गर्मी के कारण और हवा में नमी के कारण आपके शरीर में पसीना चिपचिपा पन देता है जिसके कारण आपकी स्किन अच्छा महसूस नहीं करती है इसलिए कोशिश करें कि आप दिन में दो बार शावर ले या फिर ड्राई शावर लें जिससे क्या आपके शरीर से बॉडी ऑडर नहीं आए।

2. नारियल तेल का इस्तेमाल करें ( लॉरिक एसिड )

Advertisment


नहाने के बाद अपने शरीर पर नारियल तेल से मालिश करें क्योंकि नारियल तेल में मौजूद लोरिक एसिड शरीर पर मौजूद पसीने द्वारा बैक्टिरियल इन्फेक्शन और फंगस के खतरे को कम कर देता है।

Advertisment

3. विटामिन A का सेवन करें



मानसून के मौसम में विटामिन ए का सेवन ज्यादा करें क्योंकि ये आपके शरीर में पसीने को कंट्रोल करेगा और पूरी हेल्थ को अच्छा भी रखेगा।
Advertisment


4. कॉटन कपड़े ना पहनें



ऐसे तो कॉटन की कपड़े काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं क्योंकि वह आपको गर्मी से बचाते हैं और हल्के भी होते हैं लेकिन मॉनसून के मौसम में हवा में काफी नमी होने के कारण कॉटन के कपड़े आसानी से सूख नहीं पाते हैं और इनसे बैक्टिरियल और फंगल इंफेक्शन होने की चांसेज कपड़ों से ज्यादा होते हैं। गीले और नमी वाले कॉटन के कपड़ों से बॉडी ऑडर बढ़ती है।
Advertisment




कोशिश करें कि आप मानसून के समय में पानी को दूर रखने वाले कपड़े ही पहनें और आसानी सूख जाने वाले कपड़ों का इस्तेमाल करें।

5. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें



अगर आपको मानसून के समय में ज्यादा पसीना आता है तो उन स्किन के हिस्सों पर बेकिंग पाउडर को लगाएं जहां पसीना ज्यादा आता है इससे पसीने से आने वाली ऑर्डर को बेकिंग सोडा वही खत्म कर देगा।
सेहत
Advertisment