/hindi/media/post_banners/4vzrE7rMzhtPS8m1ScHk.jpg)
हम अक्सर अपनी ब्रेस्ट्स को काफी अहमियत देते हैं जो कि काफी जरूरी है लेकिन कई बार हमें ये नहीं पता होता कि हमारी ब्रेस्ट्स में क्या चीज नॉर्मल होनी चाहिए और क्या एबनॉर्मल। तो आज हम जानेंगे अपनी ब्रेस्ट्स के बारे में कुछ बहुत जरूरी बातें। नॉर्मल ब्रेस्ट्स कैसी होती हैं और इनके लिए क्या जानना ज़रूरी है
याद रखें कि आपकी दोनों ब्रेस्ट में काफी अंतर हो सकते हैं। अगर आपकी बहन की दोनों ब्रेस्ट बराबर हैं और आपकी नहीं हैं तो इसका मतलब है कि आप भी नॉर्मल हैं। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।
कई बार महिलाओं को इस बात की चिंता होती है कि उनकी ब्रेस्ट के निप्पल के आस पास के एरिया का रंग डार्क है जबकि कई महिलाओं के साथ ऐसा नहीं होता है। तो इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।
ये बात बिल्कुल नॉर्मल है।
कई बार कई महिलाओं की एक ब्रेस्ट के टिश्यू नीचे की ओर ज्यादा झुके हुए होते हैं जबकि दूसरी के नहीं और ये बिलकुल नॉर्मल है।
इसमें आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
अगर आपके ब्रेस्ट्स के निचले हिस्से में और गोलाई वाले हिस्सों में दर्द महसूस होता है और ये मुख्यतर पीरियड्स के दौरान ही होता है तो इसका मतलब है कि नॉर्मल दर्द है और साथ में इसे साइक्लिक पेन कहलाता है।
लेकिन अगर कभी ये दर्द ज्यादा हो जाए या हमेशा होता हो तो डॉक्टर को जल्द से जल्द दिखाएं ताकि समस्या बढ़ ना जाए।
अगर आपको अपनी ब्रेस्ट के निचली और गोलाई वाले हिस्सों में एक पटाकर का लंप महसूस होता है या छूने में हार्ड महसूस होता है तो ये बिलकुल नॉर्मल है। आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
आप चाहें तो फिर भी अपने डॉक्टर या गाइनेकोलॉजिस्ट को एक बार दिखा सकते हैं।
अगर आपकी दोनों breasts को दबाने से या पिचकाने से कोई डिस्चार्ज निकलता है तो ये नॉर्मल है लेकिन अगर किसी एक ब्रेस्ट से डिस्चार्ज हो रहा है तो ये चिंता की बात है और आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
ये थी आपकी ब्रेस्ट्स के बारे में नॉर्मल बातें।
नॉर्मल ब्रेस्ट्स के बारे में 6 जरूरी बातें
1. दोनों ब्रेस्ट्स अलग -2 साइज की हो सकती हैं
याद रखें कि आपकी दोनों ब्रेस्ट में काफी अंतर हो सकते हैं। अगर आपकी बहन की दोनों ब्रेस्ट बराबर हैं और आपकी नहीं हैं तो इसका मतलब है कि आप भी नॉर्मल हैं। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।
2. आपकी ब्रेस्ट्स के एरोला पिंक से डार्क ब्लैक रंग के हो सकते हैं
कई बार महिलाओं को इस बात की चिंता होती है कि उनकी ब्रेस्ट के निप्पल के आस पास के एरिया का रंग डार्क है जबकि कई महिलाओं के साथ ऐसा नहीं होता है। तो इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।
ये बात बिल्कुल नॉर्मल है।
3. आपकी एक ब्रेस्ट लोअर और दूसरी अप्पर हो सकती है
कई बार कई महिलाओं की एक ब्रेस्ट के टिश्यू नीचे की ओर ज्यादा झुके हुए होते हैं जबकि दूसरी के नहीं और ये बिलकुल नॉर्मल है।
इसमें आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
4. ब्रेस्ट्स में पीरियड्स के दौरान दर्द
अगर आपके ब्रेस्ट्स के निचले हिस्से में और गोलाई वाले हिस्सों में दर्द महसूस होता है और ये मुख्यतर पीरियड्स के दौरान ही होता है तो इसका मतलब है कि नॉर्मल दर्द है और साथ में इसे साइक्लिक पेन कहलाता है।
लेकिन अगर कभी ये दर्द ज्यादा हो जाए या हमेशा होता हो तो डॉक्टर को जल्द से जल्द दिखाएं ताकि समस्या बढ़ ना जाए।
5. ब्रेस्ट में लंप महसूस होना
अगर आपको अपनी ब्रेस्ट के निचली और गोलाई वाले हिस्सों में एक पटाकर का लंप महसूस होता है या छूने में हार्ड महसूस होता है तो ये बिलकुल नॉर्मल है। आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
आप चाहें तो फिर भी अपने डॉक्टर या गाइनेकोलॉजिस्ट को एक बार दिखा सकते हैं।
6. निप्पल डिस्चार्ज
अगर आपकी दोनों breasts को दबाने से या पिचकाने से कोई डिस्चार्ज निकलता है तो ये नॉर्मल है लेकिन अगर किसी एक ब्रेस्ट से डिस्चार्ज हो रहा है तो ये चिंता की बात है और आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
ये थी आपकी ब्रेस्ट्स के बारे में नॉर्मल बातें।