Advertisment

जानिए पांच Dating Reality Shows जिन्होंने मचाई OTT में Buzz

आजकल ओटीटी की दुनिया में डेटिंग रियलिटी शोस काफी ट्रेंड कर रहे हैंI विदेशी डेटिंग रियलिटी शोज के अलावा भी भारत में इस कंटेंट पर शोस बनाए जा रहे हैंI कौन हैं वह शोज के जो ओटीटी के दर्शकों में काफी लोकप्रिय हैं?

author-image
Sukanya Chanda
New Update
tii(JioCinema).png

What Are The 5 Dating Reality Shows That Created Buzz On OTT? (image credit- JioCinema)

What Are The 5 Dating Reality Shows That Created Buzz On OTT?: आजकल ऐसे कई रियलिटी शोस बने हैं जहां जीवन के वास्तविक पहलुओं को स्क्रीन पर दर्शाया गया हैI वैसा ही एक पहलू हैं- डेटिंगI दुनिया भर में ऐसे कई शोस बने हैं जहां लड़का और लड़की की डेटिंग के सफर को एक रियलिटी शो का रूप दिया गया हैI जहां कई ट्विस्ट और टेस्ट के बाद उनके लव लाइफ को परखा जाता है और  उन्हें अपने पार्टनर को चुनने को मिलता हैI इसी तरह की डेटिंग रियलिटी शो कंटेंट आजकल ओटीटी जगत में काफी जनप्रिय बन चुकी हैI

Advertisment

कौन से हैं वह डेटिंग रियलिटी शोस जिन्होंने ओटीटी पर धूम मचा दी?

1. इंडियन मैच मेकिंग (Netflix)

यह शो भारत के अरेंज मैरिज ट्रेडीशन को ओटीटी के प्लेटफार्म पर लेकर जाता है जहां मुंबई की जानी-मानी मैचमेकर सीमा तपाड़िया सिंगल लड़का या लड़की की मदद करते हैं उनकी परफेक्ट मैच ढूंढने मेंI यहां आधुनिक रोमांस के साथ परिवार, संस्कृति और एस्ट्रोलॉजी भी मिली हुई होती हैI यह कहना गलत नहीं होगा कि इस शो के माध्यम से डेटिंग रियलिटी शो पर एक भारतीय नज़रिया पेश किया गया हैI 

Advertisment

2. लव इस ब्लाइंड (Netflix)

यह शो डेटिंग रियलिटी मे एक अलग ट्विस्ट लाता है जब शो में आए लड़के और लड़कियां एक दूसरे से ना मिलकर केवल मात्र आइसोलेटेड पॉड्स में रहकर एक दूसरे से भावनाओं के आधार में जुड़ने की कोशिश करते हैI ताकि शारीरिक नहीं बल्कि भावनात्मक रूप से उनके बीच संबंध बनेI निक लैची और उनकी पत्नी वेनेसा लैची इस शो के होस्ट रह चुके हैI 

3. टु हॉट टु हैंडल (Netflix)

Advertisment

यह एक ऐसा शो है जहां पर अपने लिए पार्टनर की तलाश में कुछ आकर्षक लड़के एवं लड़कियों को एक आलीशान विला में रहने के लिए कहा जाता हैI जहां उन्हें एक दूसरे के साथ किसी तरह के शारीरिक संबंध के बिना कनेक्शन स्थापित करना पड़ेगा ताकि वह दिल से एक दूसरे को अपनाएI यह शो देसरी बर्च के द्वारा होस्ट किया गया हैI 

4. लव आईलैंड (Peacock)

पूरा शो एक आयरलैंड में शूट किया जाता है जहां कई जवान युवक एवं युविकाओं की एक टुकड़ी को भेजा जाता है खुद के लिए पार्टनर ढूंढनेI जहां उन्हें कई तरह के टास्क या मिशन सौंपे जाते है जिस बीच उनके पार्टनर्स बदलते भी रहते हैI 2022 में सारा हाइलैंड ने लव हाइलैंड यूएसए को होस्ट किया थाI 

5. टेंप्टेशन आईलैंड- प्यार की परीक्षा (Jio Cinema)

यह नया शो अमेरिकन रियलिटी शो टेंप्टेशन आईलैंड से ही प्रेरित है जहां चार रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स को सिंगल लड़के एवं लड़कियों के संग रहना पड़ता है ताकि उनकी प्यार की ताकत को परख सकेI इस शो के होस्ट है करण कुंद्रा एवं मौनी रॉयI

OTT Dating Reality Shows सीमा तपाड़िया मौनी रॉय
Advertisment