Does Open Relationship Means Cheating On Your Partner?: हाल ही में इस विषय पर लोग खुलकर अपना नज़रिया सामने रख रहे हैं लेकिन ऐसा क्या हुआ जिसके कारण यह मुद्दा इतना ज़रूरी बन गया? कुछ ही दिनों पहले जब दीपिका पादुकोण एवं रणवीर सिंह Disney+Hotstar के 'कॉफी विध करण सीज़न 8' में बतौर कपल पहली बार पेश होते हैंI तब दीपिका ने बातों बातों में यह बताया कि उनके अतीत के नाकामयाब रिश्तों के कारण वह किसी को पूरी तरह से कमिट नहीं करना चाहती थी जिस कारण उन्हें और रणवीर को पूरी आज़ादी थी कि वह रिलेशनशिप में रहने के बावजूद भी दूसरे लोगों को डेट कर सकेंI इसी मुद्दे पर जनता में खलबली मच गई और कुछ लोग दीपिका को रणवीर का फायदा उठाने के लिए उन्हें ट्रोल करने लगे तो कई ने उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट कियाI लेकिन बात यह है कि दीपिका या किसी का भी ओपन रिलेशनशिप में रहना गलत है? है भी तो! केवल एक लड़की को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है?
Aren’t women allowed to go out and have a love life without getting judged?#DeepikaPadokone #CoffeeWithKaran pic.twitter.com/e9YxO6yFGC
— books_and_tea2 (@teaonthespot2) October 28, 2023
क्या ओपन रिलेशनशिप में रहने का मतलब अपने पार्टनर से बेवफाई है?
पहले तो ओपन रिलेशनशिप का मतलब होता है कि जब आप और आपके पार्टनर दोनों म्यूचुअली मिलकर यह फैसला करते है कि आप दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बावजूद भी दूसरे लोगों के साथ रोमांटिक या फिर सेक्सुअल रिलेशनशिप में शामिल भी हो सकते हैंI
अब यदि अपने पार्टनर के प्रति वफादारी की बात की जाए तो सच यही है कि ऐसे रिश्ते में वफादारी की कोई बात ही नहीं है क्योंकि दूसरों को डेट करना दोनों का समान निर्णय हैI तो फिर दीपिका को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है जबकि रणवीर भी इस रिलेशनशिप में समान रूप से शामिल थे?
कई बार किसी इंसान के अतीत में हुए कुछ अप्रिय अनुभवों के चलते उनका नज़रिया बदल जाता है जिस कारण वह किसी भी रिश्ते में पूरी तरह से कमिटमेंट नहीं दे पाते हैं और अगली बार दूसरे पहलुओं को आजमाने के बाद ही फैसला कर पाते हैं ताकि फिर से उन्हें कोई पीड़ा ना पहुंचाएI अगर वह अपने पार्टनर से इस बारे में ऑनेस्ट न रहकर ऐसा करते हैं तब जाकर यह बेवफाई कहलाती हैI वरना यदि दोनों ही अपने लिए सही जीवनसाथी चुनने से पहले और भी कई रिलेशनशिप में रहकर अपनी कंपैटिबिलिटी को आज़माना चाहते हैं तो इसमें हरज किस बात का? क्या हम अरेंज मैरिज के वक्त भी ऐसा नहीं करते? क्या अपने बच्चे के लिए सही जीवनसाथी चुनने से पहले वह एक साथ कई घरों में अपने बच्चे का रिश्ता नहीं भेजते?
क्या ओपन रिलेशनशिप आपको हानि पहुंचा सकती है?
यह हर व्यक्ति की अपनी-अपनी बात है यदि कोई ओपन रिलेशनशिप में रहकर पूरी तरह से जीना चाहता है एवं एक्सप्लोर करना चाहता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं हैI लेकिन यदि आप जल्द ही किसी के साथ इमोशनली अटैच हो जाते है तब शायद आपको इस बारे में सोचना चाहिए क्योंकि जब आपका पार्टनर आपके साथ पूरी तरह से वचनबद्ध नहीं है और आपका रिश्ता केवल कैजुअल है तो बाद में जाकर आपको अपने फैसले पर पछतावा एवं कन्फ्यूजन महसूस हो सकता हैI