Advertisment

Polyamory रिश्ते में क्या चैलेंज आते हैं?

यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमें एक से ज्यादा रोमांटिक या फिर सेक्सुअल पार्टनर हो सकते हैं। यह सुनने में बहुत अजीब लग सकता है और आमतौर पर ऐसा दिखाई भी नहीं देता है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Polyamory

Image Credit: Freepik

What Are The Challenges In Polyamory Relationship? जीवन में बहुत से ज्यादा लोग एक पार्टनर की तलाश में होते हैं जिसके साथ वे सेक्सुअल और रोमांटिक रिश्ता शेयर कर सकें। आजकल रिश्तों के मायने बदल चुके हैं। लोग एक से ज्यादा लोगों के साथ रिश्ता रखने में इच्छुक होते हैं। हमारे समाज में अभी ऐसी उदाहरणें कम दिखाई देती हैं जहां पर लोग खुलेआम एक से ज्यादा लोगों के साथ रिश्ते रख रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह सब कुछ समाज में होता नहीं है। आज हम आपको ऐसी एक टर्म के बारे में बताने जा रहे हैं- 

Advertisment

Polyamory रिश्ते में क्या चैलेंज आते हैं?

पाॅलीएमरी क्या है?

यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमें एक से ज्यादा रोमांटिक या फिर सेक्सुअल पार्टनर हो सकते हैं। यह सुनने में बहुत अजीब लग सकता है और आमतौर पर ऐसा दिखाई भी नहीं देता है। इसके साथ ही यह मोनोगैमी, पॉलिगामी या फिर इन्फिडेलिटी से बहुत अलग होता है।

Advertisment

बहुत सारे लोगों को लगता है कि पाॅलीएमरी एक ओपन रिलेशनशिप होता है लेकिन यह एक मिथ है। ओपन रिलेशनशिप में आपके सेक्सुअल पार्टनर एक से ज्यादा हो सकते हैं लेकिन रोमांटिक रिलेशनशिप आप एक के साथ ही बनाते हैं। 

ऐसे रिश्ते में आपसी सहमति और ईमानदारी होती है। इसके साथ ही इसके कुछ रूल्स भी होते हैं और बाउंड्रीज भी बनाई जाती है। जितने भी लोग इस रिलेशनशिप में शामिल होते हैं उन सब को एक दूसरे के बारे में पता होता है और कंसेंट भी शामिल होती है। यह रिश्ता जेंडर स्पेसिफिक भी नहीं होता है।

शादी इस रिश्ते का जरूरी हिस्सा नहीं है आप शादी कर भी सकते हैं और नहीं भी। शादी किसी वादा या फिर लिमिटेशन के तौर पर इस रिश्ते में इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। 

Advertisment

इसमें क्या चैलेंज आते हैं?

पाॅलीएमरी रिलेशनशिप जितना देखने को मजेदार लग सकता है लेकिन इसमें चैलेंज बहुत हैं। आपको यह लग सकता है कि आपको एक से ज्यादा पार्टनर के साथ बातचीत करने का मौका मिल सकता है। आप उनके साथ यौन या फिर रोमांटिक रिलेशंस भी बना सकते हैं। आपको सिर्फ एक पार्टनर तक सीमित नहीं रहना पड़ेगा। इसमें आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ और आपको एक दूसरे का सपोर्ट भी मिल सकता है। आप किसी एक रिश्ते की रिस्ट्रिक्शन में नहीं रहना पड़ेगा।

यह सब इसका एक पहलू है लेकिन जब हम इसके बीच में घुसते हैं तो आपको बहुत सारे चैलेंज दिखाई दे सकते हैं। सबसे पहले एक से ज्यादा पार्टनर के साथ तालमेल बताना बहुत मुश्किल हो जाता है। आप सबके बीच में एक गहरी समझदारी होनी चाहिए। इसके साथ ही आपके बीच में खुलकर बातचीत होनी चाहिए। कुछ भी छिपा नहीं होना चाहिए क्योंकि जब आपके रिश्ते में बातें छुपाई जाने लग जाएंगी तो आप सुरक्षित नहीं महसूस करेंगे और रिश्ते में घुटन महसूस होने लग जाएंगी। यह एक बहुत बड़ा चैलेंज है कि आप अपने से जुड़े सभी लोगों को सुरक्षित महसूस कराएं और उन्हें ऐसा लगे कि उनकी रिश्ते में वैल्यू है और उन्हें भी सुना जा रहा है।

Advertisment

दूसरा टाइम मैनेजमेंट करना भी आपके लिए एक चैलेंज हो सकता है। पार्टनर को समय देना, फीलिंग्स को समझना, शारीरिक और भावनात्मक जरूरत को पूरा करना बहुत जरूरी हो जाता है। जब आप एक से ज्यादा पार्टनर के साथ रिलेशनशिप रखते हैं तो यह आपके लिए मजेदार और रोमांटिक हो सकता है लेकिन अपने पार्टनर को दूसरे लोगों के साथ शारीरिक और भावनात्मक रूप से जुड़ना जुड़ते दिखाई देना भी लिए चैलेंजिंग हो सकता है इसलिए आपके बीच में इतनी Maturity होनी चाहिए। 

ऐसे रिश्ते में आने से पहले आपको सभी संभावनाओं की जांच कर लेनी चाहिए क्योंकि यह एक जटिल रिश्ता हो सकता है। आप सिर्फ इसके फायदे देखकर रिश्ते में ना आए बल्कि इसके चैलेंज को भी नेविगेट करें। हर रिश्ते में अपनी पर्सनल ग्रोथ और सेल्फ एस्टीम का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आप जिस भी तरीके के रिश्ते में जा रहे हैं उसमें आपकी वैल्यू होना बहुत जरूरी है।

Advertisment