Advertisment

Dark Lips: क्या हो सकते हैं होंठ काले होने के कारण?

हर इंसान के लिप्स का कलर अलग-अलग होता है, लेकिन कई लोगों के होंठ कुछ कारणों की वजह से काफी काले लगते हैं। हमारे लिप्स की स्किन काफी सेंसिटिव और पतली होती है, जिसकी वजह से इन पर हर चीज़ का असर बहुत जल्दी पड़ता है।

author-image
Mandie Panesar
New Update
dark lips (Pinterest).png

What Are The Reasons Behind Dark Lips (Image Credit: Pinterest)

What Are The Reasons Behind Dark Lips?: हर इंसान के लिप्स का कलर अलग-अलग होता है, लेकिन कई लोगों के होंठ कुछ कारणों की वजह से काफी काले लगते हैं। हमारे लिप्स की स्किन काफी सेंसिटिव और पतली होती है, जिसकी वजह से इन पर हर चीज़ का असर बहुत जल्दी पड़ता है। इसके पीछे की वजह दवाईआं या कोई बिमारी भी हो सकती है। 

Advertisment

क्या हो सकते हैं होंठ काले होने के कारण?

कुछ केमिकल प्रोडक्ट्स का यूज़ हमारे होंठों की स्किन को डार्क और ड्राई कर सकते हैं। कई बार हम पानी कम पीते हैं और प्रॉपर पौष्टिक आहार नहीं लेने से भी हमारे होंठों पर बुरा असर पड़ता है। आइये होंठों का कालापन बढ़ाने वाले दूसरे कारणों के बारे में बात करते हैं। 

1. खून की कमी 

Advertisment

अगर आपके होंठ काले हो रहे हैं तो इसके पीछे का एक कारण आयरन की कमी या एनीमिया हो सकता है। एनीमिया में आयरन की कमी होने से हीमोग्लोबिन और रेड ब्लड सेल्स की प्रोडक्शन पूरी तरह से नहीं हो पाती, जिससे होंठों का रंग पीला होता है और लिप्स शुष्क होने शुरू होते हैं, जिससे उनके काले होने की संभावना बढ़ जाती है।

2. धूप में ज़्यादा देर रहना

धूप के डायरेक्ट एक्सपोज़र में आने से होंठ काले हो सकते हैं क्योंकि हमारे होंठों की त्वचा शरीर के बाकी हिस्सों के मुकाबले पतली और ज़्यादा सेंसिटिव होती है, इसलिए यह सन डैमेज के प्रति ज़्यादा संवेदनशील हो जाती है। इसके इलावा, यूवी एक्सपोज़र के कारण होंठों की त्वचा में ज़्यादा मेलेनिन प्रोडूस होने से होंठों में हाइपरपिग्मेंटेशन और कालापन आ सकता है।

Advertisment

3. डिहाइड्रेशन

जब हम पूरे दिन में पर्याप्त पानी नहीं पीते तो हमारी बॉडी में डिहाइड्रेशन हो सकती है, जिसके कारण होंठ शुष्क, फटे और फ्लेकी हो जाते हैं और इस वजह से उनका रंग काला पड़ सकता है। होठों की त्वचा शरीर के बाकी हिस्सों के मुकाबले पतली और ज़्यादा नाजुक होती है इसलिए बॉडी डीहाइड्रेट होने से होंठों पर चोट लगने और इनका रंग काला पड़ने का का खतरा अधिक हो सकता है।

4. हॉर्मोन चेंजस 

Advertisment

औरतों में हार्मोनल चेंजस होने की वजह से भी होंठ काले हो सकते हैं। प्रेगनेंसी में औरतों को कई तरह के हार्मोनल चेंजस का सामना करना पड़ता है जिसका असर उनके होंठो पर भी हो सकता है। इसके इलावा, मीनोपॉज में होने वाले हार्मोनल चेंजेस भी होंठों के कालेपन का कारण बन सकते हैं। 

5. स्मोकिंग

सिगरेट और तंबाकू में हानिकारक केमिकल्स और टॉक्सिन्स होते हैं जो होठों और मुंह को नुकसान पहुंचा सकते हैं। धूम्रपान के कारण होठों का रंग ख़राब हो सकता है। सिगरेट में मौजूद केमिकलस हमारी बॉडी में पाए जाने वाले दो प्रोटीन्स कोलेजन और इलास्टिन को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ये प्रोटीन्स आपकी त्वचा की इलास्टिसिटी और स्ट्रक्चर बनाए रखने में मदद करते हैं।

Advertisment

6. कैफीन का अधिक सेवन

चाय और कॉफ़ी का ज़्यादा सेवन करने से हमारे होंठ काले हो सकते हैं। कैफीन से हमारी बॉडी डीहाइड्रेट हो सकती है और आपकी स्किन और लिप्स को ड्राई और चैपी कर सकती है। इसके कारण होंठ शुष्क और फट सकते हैं, जिससे वे डार्क और काले दिखाई दे सकते हैं।

7. विटामिन्स की कमी 

हमारी बॉडी में कुछ नुट्रिएंट्स की कमी भी होंठों के काले होने का कारण बन सकती है। इसमें विटामिन बी12  जो हमारी स्किन और ब्लड सेल्स को प्रोडूस करने के लिए ज़रूरी होता है, उसकी कमी से होंठ काले पड़ सकते हैं। दूसरे विटामिन्स विटामिन, जैसे C और E, स्किन को हैल्दी बनाए रखने और डिसकलरशन को रोकने के लिए ज़रूरी हैं। इन विटामिनों की कमी से होंठ सूखे और डिसकलर्ड हो सकते हैं। 

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Dark Lips Reasons Behind Dark Lips होंठ काले होने के कारण
Advertisment