New Update
1. इन्फेक्शन
कई बार ऐसा भी हो सकता है की आपको सीजनल फ्लू या वायरल इन्फेक्शन हो जाए। ऐसे में आपके मिसकैरिज के चान्सेस बढ़ जाते हैं। इन्फेक्शन आपकी इम्युनिटी को कम कर देता है इसलिए प्रेगनेंसी को आगे बढ़ाना आपकी बॉडी के लिए मुश्किल हो सकता है। इसलिए ये बहुत ज़रूरी है की इस मामले में आप सावधानी बरते और अपने डॉक्टर के बताए हुए सारे नियम का पालन करें।
2. हार्मोनल इर्रेगुलरिटीज़
हमारी बॉडी में सब कुछ होर्मोनेस के द्वारा ही मैनेज होता है। इसलिए अगर इनमें इर्रेगुलरिटी आ गई तो आपकी प्रेगनेंसी में दिक्कत आ सकती है। कई बार स्ट्रेस और एंग्जायटी या फिर लाइफ स्टाइल के तरीकों के कारण आपके होर्मोनेस में इर्रेगुलरिटी आ जाती है। इसलिए ये बहुत ज़रूरी है की आप अपनी पूरी प्रेगनेंसी खुशनुमा ढंग से कम्पलीट करें और किसी भी तरह का स्ट्रेस ना लें। इससे आप मिसकैरिज से बचेंगी।
3. फर्टीलाईज़ेड एग की इम्प्रॉपर इम्प्लांटेशन
ऐसा हो सकता है की आपका फर्टीलाईज़ेड एग सही से इम्प्लांट ही नहीं हुआ है। अगर ये एग आपके यूटेरस के बजाए आपके यूटेराइन वॉल में इम्प्लांट हो जाए तो फिर आपकी प्रेगनेंसी खतरे में पड़ सकती है। कई बार ऐसे सिचुएशन में प्रेगनेंसी आगे बढ़ नहीं पाती और आपको अपने पहले ट्रिमस्टर में ही मिसकैरिज से गुज़ारना पड़ता है। इसलिए आपने एग के पोजीशन के बारे में अपने डॉक्टर से नॉलेज ज़रूर लें।
4. टॉक्सिक एजेंट्स से एक्सपोशर
ऐसा भी हो सकता है की आपके वर्क प्लेस में टॉक्सिक एजेंट्स या रेडिएशन्स हों जिनसे आप एक्सपोज़ हो जाएँ। अगर ऐसा हुआ तो ना सिर्फ आपके बेबी के लिए बल्कि आपके लिए भी खतरा बढ़ सकता है। इसलिए अपनी प्रेगनेंसी में ऐसे वर्कप्लेस को अवॉयड करें और जितना हो सकें इन रेडिएशन्स के एक्सपोशर से बचें।
5. थाइरोइड डिजीज
अगर आपको थाइरोइड की प्रॉब्लम है तो फिर आपके लिए प्रेगनेंसी की जर्नी बहुत ही मुश्किल हो जाती है। ऐसे में आपको मिसकैरिज का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए अगर आपको थाइरोइड है और आप प्रेगनेंसी प्लान कर रही हैं तो अपने डॉक्टर से इस विषय में अच्छे से परामर्श कर लें।
ये सार्वजानिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको कोई विशेष सलाह की आवश्यकता है कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श लें।