Advertisment

Waxing Tips: जानें कुछ चीज़ें जो वैक्सिंग के बाद नहीं करनी चाहिए

ब्लॉग : महिलाएं अपनी त्वचा की सुंदर निखर और मेंटेनेंस के लिए वैक्सिंग करवाती हैं जिससे की वो अपने शरीर के बालों को हटा सकती हैं। वैक्सिंग करने से आपकी शरीर से सारे अनचाहे बाल एक वक्ति हटा सकता हैं।

author-image
Ayushi
New Update
png_20230523_142922_0000.png

What Are The Things That We Should Not Do After Waxing (Image Credit: The Indian Express)

What Are The Things That We Should Not Do After Waxing : महिलाएं अपनी त्वचा की सुंदर निखर और मेंटेनेंस के लिए वैक्सिंग करवाती हैं जिससे की वो अपने शरीर के बालों को हटा सकती हैं। वैक्सिंग करने से आपकी शरीर से सारे अनचाहे बाल एक वक्ति हटा सकता हैं। वैक्सिंग से आपकी त्वचा मुलायम हो जाती हैं और काफी सुंदर भी दिखती हैं। वैक्सिंग एक ऐसी तकनीक हैं जो की लोग अपने शरीर से बालों को हटाने में लोग इस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता हैं की लोग वैक्सिंग कराने के बाद कुछ चीज़ें ध्यान में नही रखते और उनके त्वचा को इस कारण नुकसान पहुंच जाता हैं। लोगों को ध्यान में रखना चाहिए की वैक्सिंग के बाद वो यह गलतियां ना करें वर्ना उनके त्वचा को नुकसान भी पहुंच सकता हैं। वैक्सिंग करवाने के तुरंत बाद गरम पानी से ना नहाएं इससे आपकी त्वचा को नुक्सान पहुंच सकता और आपकी त्वचा जल सकती हैं क्योंकि वैक्स करवाने के बाद आपकी त्वचा मुलायम और कोमल हो जाती हैं।

Advertisment

वैक्सिंग के बाद हमें क्या क्या चीज़ें नही करनी चाइए

1. वैक्सिंग करवाने के बाद धूप से खुद को बचाए 

वैक्स कराने के अगर आप धूप की चपेट में आते हैं तो हो सकते हैं की धूप के कारण आपकी त्वचा लाल पड़ सकती है एवं आपकी स्किन पे रैशेज भी पड़ सकते हैं और आपकी स्किन को इरिटेशन महसूस हो सकती हैं तो कुछ समय तक धूप में आने से बचें।

Advertisment

2. वैक्सिंग के बाद आप टाइट कपड़े ना पहनें

वैक्स करवाने के बाद आपकी स्किन काफी सेंसटिव हो जाती हैं और आपकी स्किन को उस दौरान हवा चाइए होती हैं लेकिन अगर आप टाइट कपड़े पहनते हैं तो आपकी स्किन पे दाग और धब्बे पड़ सकते हैं इसलिए वैक्सिंग के बाद आप कोशिश करे की आप ढीले ढाले कपड़े पहनें।

3. वैक्स करवाने के बाद अपनी स्किन को बार बार हाथ ना लगाएं

Advertisment

वैक्सिंग करवाने के बाद बार बार अपनी स्किन को न छुएं क्योंकि बार बार अगर आप अपनी स्किन को हाथ लगायेगे तो आपकी स्किन को इरिटेशन महसूस होगी जिसके कारण आपको खुजली हो सकती हैं।

4. वैक्स करवाने के बाद किसी भी केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें

वैक्सिंग करवाने के बाद केमिकल प्रोडक्टके के इस्तेमाल से बचें किसी भी तरह का केमिकल प्रोडक्ट अगर आप अपनी त्वचा पे यूज करते हैं तो इससे आपकी त्वचा में जलन हो सकती हैं। छोटे छोटे लाल दाने आपकी त्वचा पे निकल सकते हैं तो कम से कम 24 घंटे तक किसी भी तरह के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें ।

Advertisment

5. वैक्सिंग कराने के बाद परफ्यूम का उपयोग न करें 

अगर अपने किसी भी तरह का वैक्स करवाया हो तो परफ्यूम का उपयोग न करे क्योंकि परफ्यूम में अधिकतर मात्रा में केमिकल होते हैं और वैक्स करवाने के बाद आपकी त्वचा कोमल हो जाती हैं तो अगर आप परफ्यूम का प्रयोग वैक्स किए गए जगह पे करेंगे तो आपकी त्वचा जलने लगेगी और लाल पड़ जायेगी। अगर आप ऊपर लिखी हुई बातों का ध्यान रखते हैं वैक्स करवाने के बाद तो वैक्सिंग के बाद होने वाली हर के परेशानी से आप बच सकतें हैं।

सूचना : इस आलेख को केवल संपादित किया गया है। मौलिक लेखन मुस्कान का है।

waxing skin वैक्सिंग केमिकल
Advertisment