Winter Clothing: ठंडियों में कौन से कलर के कपड़े पहनने चाहिए

कई बार ठंडियों में ऐसा भी होता है कि हम अपने कलर कांबिनेशन को ठीक तरीके से मैच नहीं कर पाते और आउटफिट खूबसूरत नहीं दिखता। आईए जानते हैं ठंडी में कौन से कलर के कपड़े पहनना चाहिए। 

author-image
Anshika Pandey
New Update
Winter Trending Outfits

(Image Credit: File Image)

What Colours To Wear In Winter: ठंडी में अक्सर यह सवाल आता है कि कैसे अपने फैशन को मेंटेन रखते हुए ठंड से बचा जाए। ठंडी में अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने फैशन को मेंटेन करने के साथ-साथ ठंड से नहीं बच पाते। कई बार ठंडियों में ऐसा भी होता है कि हम अपने कलर कांबिनेशन को ठीक तरीके से मैच नहीं कर पाते और आउटफिट खूबसूरत नहीं दिखता। ऐसे में ठंड से बचने के लिए बेहतरीन फैशन के साथ कौन से कलर ऑप्शन को चुनना चाहिए जो कि हर कपड़े के साथ मैच भी करे। आईए जानते हैं ठंडी में कौन से कलर के कपड़े पहनना चाहिए। 

ठंडियों में कौन से कलर के कपड़े पहनने चाहिए

Brown 

Advertisment

ब्राउन कैसा कलर हेलो जो लगभग सारे कलर कॉन्बिनेशन के साथ मैच करता है। यदि ब्राउन कलर का पैंट टॉप या फिर कोट कैरी किया जाए तो यह कपड़ों को न्यूट्रल बनाने में मदद करता है। ठंड के हिसाब से यह अधिक धूप भी अब्जॉर्ब करता है। जो कि आपको गर्म रखने में मदद करता है। 

Black 

ब्लैक एक ऐसा बेसिक कलर है जो कि सारे कलर के साथ मैच करता है। ब्लैक कलर की के पैंट, जैकेट और शर्ट वार्डरोब में होना मस्ट है। ब्लैक कलर के कपड़े होने से किसी भी कपड़े के साथ मैच करके आउटफिट बनाया जा सकता है। 

Beige 

बीच एक ऐसा लाइट कलर है जो की लगभग सभी कलर के साथ मैच करता है। यह आपके आउटफिट को एक रिच और क्रिएटिव लुक देने में मदद करता है। बीच कलर के साथ ब्राउन और ब्लू कलर ज्यादा मैच करते हैं। 

Blue 

Advertisment

ब्लू एक कंफर्टेबल कलर होता है। यह कलर ना तो ज्यादा भड़कीला और ना ही ज्यादा लाइट होता है। ठंड के हिसाब से यह धूप भी अब्जॉर्ब करता है। कई कलर के साथ मैच होने के साथ यह एक क्रिएटिव और रिच लुक देने में मदद करता है। 

White 

व्हाइट एक ऐसा बेसिक कलर है जिससे कपड़ों को ब्राइट बनाया जा सकता है। कई लोगों को डार्क कलर के कपड़े ज्यादा पसंद नहीं होते हैं ऐसे में व्हाइट एक बेसिक कलर ज्यादा आउटफिट बनाने में काम आता है।

Pink 

अपने कपड़ों को कलरफुल बनाने के लिए वार्डरोब में पिंक कलर की स्वेटर को रखना मस्ट है। यह खासकर व्हाइट, ब्लैक और ब्राउन कलर के साथ ज्यादा मैच करता है। अपनी पर्सनालिटी को उभारने के लिए कलरफुल कपड़े पहनाना भी जरूरी है।

Maroon

Advertisment

मेहरून एक ऐसा कलर है जो कि आपका आउटफिट को काफी ज्यादा रिच और साथ ही साथ कलरफुल लुक भी देता है। यदि मैरून कलर की स्वेटर या जैकेट कैरी करती है। तो इसके साथ बीज और ब्लैक कलर के बॉटम ज्यादा मैच खाते हैं।

Fashion Tips winters wardrobe