New Update
Emergency contraceptive pills के बाद डार्क ब्लीडिंग
Emergency contraceptive pills क्या होती हैं ?
अगर आपने हाल ही में कोई अनप्रोटेक्टेड सेक्स किया है या आप प्रेगनेंसी अवॉइड करना चाह रहीं हैं तो आप इस इमरजेंसी पिल को सेक्स करने के 72 घंटों के अंदर ले सकती हैं और प्रेगनेंसी अवॉइड कर सकती हैं।
पर आपको पता होना चाहिए कि ये 100% इफेक्टिव नहीं होती है। ज्यादा से ज्यादा ये सिर्फ 85% तक ही इफेक्टिव होती हैं।
EC के बारे में ज़रूरी बातें
इमरजेंसी पिल में Levonorgestral नाम का हार्मोन पाया जाता है जो हमारे शरीर में पाए जाने वाले हार्मोन प्रोजेस्ट्रोन से काफी मिलता जुलता है और ये हार्मोन हमारी मेंस्ट्रुअल साइकिल को प्रभावित करता है।
EC प्रेगनेंसी को होने से कैसे रोकता है ?
1. अगर आपने ये पिल अपनी मेंस्ट्रुअल साइकिल के आधे हिस्से में ली है जब ओवुलेशन पूरा नहीं हुआ होता है, तो ये आपके ओवुलेशन को ही रोक देता है।
ओवुलेशन रुकने का मतलब होता है कि जो एग तैयार होकर यूट्रस में जाता है वो फूट जाता है।
2. अगर आपने ये पिल अपने मेंस्ट्रुअल साइकिल के दूसरे आधे हिस्से में ली है, जब ओवुलेशन हो चुका होता है तो ये पिल इंप्लांटेशन को रोकती है।
इंप्लांटेशन का मतलब होता है जब स्पर्म और एग मिलने के बाद यूट्रस में चिपक जाते हैं।
अब बहुत सारी महिलाएं ये पिल लेने के बाद ब्लीडिंग को होते हुए पाती हैं और इसे breakthrough bleeding कहते हैं। इसके होने कारण होता है कि इसके दौरान आपके शरीर से एक्सेस यानि ज्यादा हार्मोन बाहर निकल आते हैं।
लेकिन ब्लीडिंग का ज्यादा डार्क होने के कारण पर अभी भी साइंटिफिक रिसर्च हो रही है।
तो ये था इमरजेंसी पिल लेने के बाद ब्लीडिंग होने का मुख्य कारण।