Advertisment

Period craving : पीरियड क्रेविंग क्या होती है? जानिए इसे मैनेज करने के 5 तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

पीरियड क्रेविंग क्या होती है?


पीरियड्स के दौरान अलग अलग तरह की डिशेज और खाना खाने की क्रेविंग को पीरियड क्रेविंग कहते हैं। इसके लिए साइंटिफिक कारण होते हैं और इसलिए आप खुद को पीरियड में फूड क्रेविंग के लिए दोषी न ठहराएं।
Advertisment

पीरियड क्रेविंग के कारण क्या होते हैं ?


पीरियड क्रेविंग PMS होने के कारण होती है और पीएमएस बढ़ती है मूड के बदलने से, इरेगुलर पीरियड्स और शरीर में मिनरल और विटामिन की कमी से या हार्मोनल डिस्नलेंस से।
Advertisment

पीरियड्स के दौरान एस्ट्रोजन और progesterone के रिलीज होने से क्रेविंग बढ़ जाती है।

पीरियड क्रेविंग को कैसे मैनेज करें ?

Advertisment

पीरियड्स के दौरान खाने की क्रेव को रोकने की कोशिश तब तक नहीं करें जब तक आप ओवरइटिंग नहीं करें लेकिन अगर आपको लगता है कि ज्यादा खाने से आपकी सेहत और वजन पर प्रभाव पड़ रहा है तो फूड क्रेविंग को कंट्रोल करने के लिए ये 3 काम करें
Advertisment

1. पानी ज्यादा पीएं


कोशिश करें कि आप पानी ज्यादा से ज्यादा पीएं। जब भी आपको फूड क्रेविंग हो तो पानी पीएं इससे आपका पेट भी भर जाएगा और कुछ खाने को मन नहीं करेगा।
Advertisment

2. हेल्थी डाइट रखें


पीरियड क्रेविंग के कारण आप कोशिश करें कि अपनी डाइट में हेल्थी फ़ूड ही शामिल करें इससे होगा ये कि आपकी सेहत पर भी कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा और आपकी क्रेविंग भी पूरी हो जाएगी।
Advertisment


पीरियड्स के दौरान क्रेविंग आम बात है लेकिन ये हर किसी को हो, ये जरूरी नहीं है। लेकिन अगर आपको ये महसूस हो तो इस को हेल्थी बनाने की कोशिश करें।
सेहत
Advertisment