Advertisment

क्या है सेक्सुअल टेंशन ? कैसे करें सेक्सुअल टेंशन को दूर ?

author-image
Swati Bundela
New Update
सेक्सुअल टेंशन एक ऐसी परिस्थिति है जिसके कारण सेक्स लाइफ प्रभावित होती है। दरअसल तनाव के कारण शरीर में स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल बढ़ जाती है और इसका सीधा असर लैंगिक उत्तेजना(sexual stimulation) पर होता है। यह लैंगिक उत्तेजना को कम कर देती है। सेक्स किसी भी कपल के बीच में रिलेशनशिप को मजबूत बनाने का एक अहम तरीका है। लेकिन सेक्सुअल टेंशन के कारण कई रिलेशनशिप बिगड़ जाते हैैं। इसीलिए सेक्सुअल टेंशन को दूर करना आवश्यक है। इसे दूर करने के लिए अपनाएं यह उपाय।
Advertisment


1. एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल हों



Advertisment
रिलेशनशिप में एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल रहना बहुत जरूरी है। साथ में कंफर्टेबल नहीं रहने के कारण मन में हिचकिचाहट पैदा होती है जो सेक्सुअल टेंशन का कारण भी बन सकता है। इसीलिए साथ में समय बिताएं, एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल होने की कोशिश करें। हाथ पकड़े, हग करे, कडल करें इससे आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेगी और साथ ही सेक्सुअल टेंशन भी कम होगा।

2. खुलकर इस बारे में बातें करें

Advertisment


हम अक्सर सेक्सुअल टेंशन को दूर करने के कई उपाय सोचते हैं, लेकिन अपने पार्टनर से इस बारे में खुलकर बात नहीं करते हैं। अपने पार्टनर से बात करने से सटीक उपाय निकल सकता है। पार्टनर को बताएं कि आपको कैैैसा सेक्स पसंद है? इससे जुड़ी क्या बात है जो तंग कर रही है? सेक्स करने से पहले पार्टनर से सेक्स से जुड़ी बातें करें। यह आप दोनों को एक दूसरे से कंफर्टेबल होने में भी मदद करेगा।

3. मेडिटेशन का उपयोग करें

Advertisment


मेडिटेशन हर टेंशन का इलाज हैं वह फिर एंजायटी, तनाव या सेक्सुअल टेंशन ही क्यों ना हो। कभी-कभी नकारात्मक सोच भी सेक्सुअल टेंशन का कारण बन जाती है। किसी ने किसी शांत जगह पर बैठकर कम से कम 30 मिनट तक मेडिटेशन करें। इससे आपका मन और दिमाग दोनों शांत होगा और सकारात्मक सोच भी आएगी।

4. जल्दबाज़ी ना करें

Advertisment


सेक्स करने से पहले एक दूसरे की आंखों में देखें, धीरे-धीरे छुए। सेक्स एक फीलिंग है कोई काम नहीं है कि जो जल्दबाजी में निपटा दिया इसीलिए धीरे धीरे शुरू करें एक दूसरे को पहले महसूस करें।

5. डॉक्टर से बात करें



यदि इन सब उपायों के बाद भी आप का सेक्सुउल टेंशन कम नहीं हो रहा है तो डॉक्टर के पास जाएं। उन्हें खुलकर सारी बात बताएं ताकि वह आपका डाउट क्लियर करने में मदद कर सकें।
सेहत सेक्सुअल टेंशन
Advertisment