New Update
White Discharge नेचुरल तरीके से वजाइना को साफ रखता है। यह इंटरकोर्स (intercourse) के दौरान चिकनाई प्रदान करता है और यौन संक्रमण रोकने में भी मदद करता है। डॉ तान्या का मानना है कि जब लड़कियों की वजाईना खराब बैक्टीरियों से आज़ाद हो जाती है तब यह फ्ल्यूड बाहर निकलता है। वह इसे वजाइनल फ्ल्यूड कहती हैं बजाय White Discharge के क्योंकि यह एक नेचुरल प्रोसेस और हेल्थी वजाइना की निशानी है।
White Discharge नेचुरल तरीके से वजाइना को साफ रखता है। यह इंटरकोर्स के दौरान चिकनाई प्रदान करता है और यौन संक्रमण रोकने में भी मदद करता है।
कई स्थितियों में यह कम या ज़्यादा हो सकता है। अधिकतर महिलाओं को पीरियड सर्कल के दौरान कई प्रकार का White Discharge होता है। यह गाढ़ा या पतला हो सकता है। इसका रंग सफेद हो और इसमें किसी तरह की स्मेल ना आ रही हो तो यह सामान्य है। कई बार यह हल्के पीले रंग का भी हो सकता है।
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि यह हो तो क्या करें? इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ तान्या कहती हैं कि White Discharge के गीलेपन से बचने के लिए आप लाईनर्स पेंटी पहनना शुरू करें। ऐसी पेंटीज़ एक्सट्रा फ्ल्यूड सोख लेती हैं और आपको सुखापन का एहसास कराती हैं।
साथ ही वह कहती है कि White Discharge सही हो तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन कई बार यह इंफेक्शन के कारण भी होता है। जब यह
मात्रा में अधिक और स्मेल वाला हो तब हो सकता है कि यह आपको यीस्ट इंफेक्शन के कारण हो रहा हो। इससे आपकी वजाइना में खुजली और जलन की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपने डॉक्टर से मिलें और अपनी सम्स्या बताएं।
इस स्थिति में लापरवाही बरतना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इस समय डॉक्टर से मिलना आवश्यक है क्योंकि वे आपके लक्षणों के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाने के बाद प्रभावशाली तरीके से इलाज कर आपकी समस्याएं को गंभीर रूप लेने से पहले खत्म कर सकते हैं।