Advertisment

व्हाइट फंगस मामूली फंगल इंफेक्शन है - जानिए व्हाइट फंगस के बारे में ज़रूरी जानकारी

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

व्हाइट फंगस मामूली फंगल इन्फेक्शन ही है


कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह पाया गया की वाइट फंगस जैसी कोई भी बीमारी नहीं है। यह कैंडीडायसिस है।
Advertisment

वाइट फंगस के पहले केस पटना बिहार से आए थे लेकिन पटना के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज द्वारा इन रिपोर्ट को खारिज कर दिया गया।

इंफेक्शन डिजीज की स्पेशलिस्ट का कथन

Advertisment

ईश्वर बिलाडा जो एक इनफेक्शियस डिजीज स्पेशलिस्ट है उन्होंने कहा कि वाइट फंगस सिर्फ एक मिथ्या है। यह असल में कैंडीडायसिस है जो कि एक फंगल इंफेक्शन होता है। व्हाइट फंगस मामूली फंगल इंफेक्शन है।

ब्लैक फंगस वाइट फंगस से ज्यादा खतरनाक है

Advertisment

पिछले दिनों यह बात खबरों में चली थी कि वाइट फंगस ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है लेकिन इन रिपोर्ट को खारिज करते हुए एक्सपर्ट्स ने कहा कि व्हाइट फंगस ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक नहीं है।

व्हाइट फंगस से बचाव कैसे हो ?

Advertisment

व्हाइट फंगस जो कि एक मिथ्या नाम है कैंडीडायसिस का,  उन्हीं लोगों को हो सकती है जिनकी इम्यूनिटी बहुत ज्यादा कमजोर है।जिन्हें डायबिटीज है और स्टेरोइड लेने वाले कोरोना मरीजों को  कैंडीडायसिस से ज्यादा खतरा है।
Advertisment


हालांकि कैंडीडायसिस एक मामूली फंगल इंफेक्शन है तो इसे आसानी से सही किया जा सकता है अगर इसका सही समय पर पता लग जाए और ट्रीटमेंट हो जाए।
Advertisment


एक्सपर्ट का कहना है कि कैंडीडायसिस इंफक्शन मुख्य तौर पर मुँह द्वारा होता है जिसके कारण नाक और मुंह के इत्यादि हिस्सों पर उसके प्रभाव देखने को मिलते हैं।

तो यह थी वाइफ फंगस से जुड़ी नई खबर। कोशिश करें कि आप मास्क व सैनिटाइजर का सही तरह से इस्तेमाल करें और कोरोना एवं ब्लैक फंगल जैसी बीमारियों से बच सकें।
सेहत
Advertisment