Who is Ankita Konwar? क्यों रहती हैं यह आजकल चर्चा में ?

author-image
Swati Bundela
New Update
मिलिंद सोमन से शादी की ये चर्चा में रहने लगी हैं। ये फेमस एक्टर मिलिंद से जब मिलीं जब ये हार्ट ब्रेक से गुजर रही थीं। लोग हमेशा इनकी और मिलिंद की शादी को लेकर सवाल उठाते रहते है क्योंकि ये सिर्फ 26 साल की हैं और इन्होंने 52 साल के मिलिंद से शादी की है।
Advertisment

अंकिता कुंवर हाल में न्यूज़ में क्यों थीं ?


अंकिता ने अपने
Advertisment
सोशल मीडिया पर आस्क में एनीथिंग वाला सेशन किया था जिस में उनसे लोगों से कई तरीके के सवाल पूंछे। इन सवालों में से ज्यादातर सवाल उनकी पर्सनल लाइफ और मिलिंद से जुड़े हुए थे।

अंकिता ने अपनी शादी के ऐज गैप को लेकर क्या जवाब दिया ?

Advertisment

एक इंस्टग्रामर ने पूंछा कि ज्यादा उम्र के आदमी से शादी करने वाला स्टीरियोटाइप कैसे टोलरेट करती हो ? इसके रेस्पॉन्स में अंकिता ने लिखा कि ऐसी बातें जो हमारी सोसाइटी में कॉमन नहीं हैं लोग उनको लेकर थोड़े अजीब से हो जाते है। ऐसा सिर्फ इंडिया में ही नहीं हर जगह होता हैं। हम इंसानों कि आदत होती हैं कि कुछ अनजाना करने से हम डरते है। इसकी वजह से हम पता ही नहीं लगा पाते कि हम जो करने जा रहे है वो सही में गलत है या सही है। एन्ड में अंकिता ने लिखा कि में वही करती हूँ जो मुझे खुश करता है।

मिलिंद और अंकिता की लव स्टोरी कैसी है ?

Advertisment

अंकिता मिलिंद से जब मिली जब वो एक हार्ट ब्रेक से गुजर रही थीं और हर चीज़ को लेकर होप छोड़ चुकी थीं। इन्होंने इंडिया छोड़ने का मन बना लिया था और ये मलेशिया में केबिन क्रू की नौकरी के लिए जा रही थीं। इसके बाद ये चेन्नई में पोस्ट हो गयी। चेन्नई के एक होटल में एक बार ये अपने कलीग के साथ चिल कर रही थीं तभी इन्होंने मिलिंद को पहली अबार देखा और उनसे मिलने की कोशिश कीक्योंकि ये उनकी बहुत बड़ी फैन थीं। लेकिन ये उस दिन मिल नहीं पायी थीं।

इसके बाद ये एक नाईटक्लब में मिले और तब इनकी बात चीत और थोड़ा कनेक्शन बना। अंकिता अपने फ़ास्ट की वजह से मूव ऑन नहीं कर पा रही थीं लेकिन मिलिंद ने सपोर्ट दिखाया और इनकी लव स्टोरी शुरू हो गयी।
न्यूज़