पलक तिवारी कौन हैं ? श्वेता तिवारी की बेटी का बॉलीवुड डेब्यू

author-image
Swati Bundela
New Update


पलक तिवारी श्वेता तिवारी की फर्स्ट मैरिज चाइल्ड हैं और ये अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। ये एक हॉरर फिल्म होगी और ये इस में क्रिश 3 के एक्टर विवेक ओबेरॉय के साथ नज़र आएँगी।

पलक तिवारी कौन हैं ?


मॉडल और अभिनेता पलक तिवारी श्वेता तिवारी की बेटी हैं, जो विशाल मिश्रा की हॉरर फिल्म रोज़ी- द सैफरन चैप्टर के साथ लीड रोल में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म का टीजर 1 अप्रैल को आया, जिससे पता चलता है कि फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। हालांकि, टीज़र में कोई भी कलाकार नहीं दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि फिल्म इसी साल रिलीज होगी।

तिवारी ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के सिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है। कम उम्र से ही अभिनय और नृत्य के शौकीन, तिवारी ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया। उनका एक छोटा सौतेला भाई भी है जिसका नाम रेयांश कोहली है।

तिवारी को पहली बार प्रदीप अतलुरी की 2018 की फिल्म क्विक में स्क्रीन पर देखा गया था। उनकी फिल्म रोजी गुरुग्राम की रोजी नाम की एक महिला बीपीओ कर्मचारी की सच्ची घटना पर आधारित है जो अचानक गायब हो गई।

श्वेता तिवारी की पहली शादी में क्या कॉम्प्लीकेशन्स हैं ?


पलक तिवारी की मां और बिग बॉस 4 की विजेता श्वेता तिवारी ने हाल ही में उनके पूर्व पति अभिनव कोहली पर मारपीट का आरोप लगाया था। उसने दावा किया कि कोहली ने उसके बेटे को उससे छीनने की कोशिश की। कोहली ने कहा कि यह तिवारी ही थी जो जबरदस्ती अपने बेटे को अपने घर से ले जाना चाहती थी। कोहली ने तिवारी पर अपने बेटे को एक "अज्ञात" जगह पर छोड़ने और खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग के लिए जाने का भी आरोप लगाया, लेकिन तिवारी ने सभी आरोपों से इनकार किया था।
एंटरटेनमेंट