अपारशक्ति खुराना से लेकर दीया मिर्ज़ा तक , ये है वो 4 बॉलीवुड कपल्स जो 2021 में बनने वाले है पेरेंट्स

author-image
Swati Bundela
New Update
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज 2021 में बनेंगे पेरेंट्स

आइये उन बॉलीवुड कपल्स पर एक नजर डालते हैं जो 2021 में पेरेंट्स बनने वाले हैं:


अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा


अभिनेता अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और आकृति आहूजा (Aakriti Ahuja) जल्द ही अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले है। अपारशक्ति खुराना ने अपनी पत्नी आकृति आहूजा की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर के इस खुशखबरी के बारे में बताया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ” लॉकडाउन में काम तो एक्सपैंड हो नहीं पाया ,हमने सोचा फॅमिली ही एक्सपैंड कर लेते है #preggeralert।”

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय


किश्वर मर्चेंट 40 साल की उम्र में प्रेगनेंट है और अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं। उन्होंने मार्च में अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से ये खुशखबरी शेयर की। यह कपल लगातार अपने सोशल मीडिया पर फैंस को प्रेग्नेंसी के बारे में अपडेट करते हुए तस्वीरें अपलोड करता रहता है।

लीसा हेडन और डिनो लालवानी


अभिनेत्री लीसा हेडन ने फरवरी में घोषणा की कि वह और उनके पति, बिज़नेसमैन डिनो लालवानी 2021 में अपने तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इस कपल के पहले से दो बेटे जैक और लियो हैं और अब यह एक बेटी की उम्मीद कर रहे है। लीसा को हाल ही में Harper’s Bazaar मैगज़ीन के कवर पर अपने दो बेटों के साथ अपना बेबी बंप दिखाते हुए दिखायादेखा गया था।

दीया मिर्ज़ा और वैभव रेखी


फरवरी 2021 में वैभव रेखी से शादी करने वाली बॉलीवुड अदाकारा दीया मिर्ज़ा ने अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर लाल ड्रेस में अपने बेबी बंप की तस्वीर पोस्ट करके शेयर की। तस्वीर में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप पकड़े नजर आ रही थी।

ताहिरा कश्यप, जैकलीन फर्नांडीज, मलाइका अरोड़ा खान, करिश्मा कपूर और कई अन्य हस्तियों ने अभिनेता को उनकी प्रेगनेंसी पर बधाई दी थी। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज 2021 में बनेंगे पेरेंट्स
एंटरटेनमेंट