Who is Shruti Das : ऑनलाइन दुर्व्यवहार के खिलाफ लगाया आरोप

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

उन्हें 2 साल पहले 2019 में बंगाली सीरियल में ब्रेक मिला था, जिसके बाद से उनके साबित होता को लेकर मजाक उड़ाया जाता है। जिस पर उन्होंने अंतिम में तंग आकर शिकायत दर्ज करवा दी है।

पुलिस ने नहीं कि कंप्लेंट दर्ज

Advertisment

पुलिस का कहना है कि श्रुति दास ने अधूरे डिटेल्स दिए हैं। जिसके कारण वह इस केस को आगे ले जाने के लिए असमर्थ है। उन्होंने कहा कि श्रुति ने स्थानीय पता या अपना नंबर नहीं दिया है। उन्होंने जो डीटेल्स दिया है वह भी अधूरा है। पुलिस ने ई-मेल और सोशल मीडिया पर श्रुति से संपर्क किया है।
Advertisment

हालांकि इस पर अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने पुलिस को उनका फोन नंबर और कांटेक्ट डिटेल्स सब दे दिया है।

कौन है श्रुति दास ?

Advertisment


  • 28 साल की श्रुति दास पूर्वी बर्धमान, कटवा की रहने वाली है। उनके पिता एक दुकान में काम करते थे और उसकी माँ हमेशा एक हाउसवाइफ रही है।

  • दास ने कई टीवी सीरियल्स की है लेकिन त्रिनायनि उनका सबसे पहला सीरियल था।

  • इन्हें डांस करना बहुत पसंद है। ये 5 साल से ही डांस करती आ रही हैं। श्रुति व्यस्त होने के बावजूद भी डांस सीख रही है और दूसरों को भी सिखा रही है।

  • एक्टिंग के साथ मॉडलिंग भी करती थी उन्होंने 2014 से ही मॉडलिंग में करियर शुरू कर दिया था।

  • उन्होंने 2018 में टीवी सीरियल में त्रिनायनि से अपने करियर की शुरुआत की है।

  • एक्ट्रेस श्रुति दास डायरेक्टर स्वर्णेंदु समद्दर को 1 साल से डेट कर रही हैं।

  •  वह देशेर माटी में एक शिक्षक और मुख्य अभिनेता की पत्नी की भूमिका निभा रही है।

एंटरटेनमेंट न्यूज़