Advertisment

क्यों होनी चाहिए Motherhood एक चॉइस?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. पेरेंटिंग नहीं होता है सबके लिए


पेरेंटिंग एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी होती है जो सबके बस की बात नहीं है। एक बच्चे को इस दुनिया में लाना ही काफी नहीं होता बल्कि उसकी सही परवरिश और एक प्रोटेक्टेड एनवायरनमेंट देना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है। अगर कोई महिला दबाब में माँ बनती है तो उसे पेरेंटिंग में प्रॉब्लम आएगी ही जो ना सिर्फ उसके साथ गलत है बल्कि उसके नवजात बच्चे के साथ भी। इसलिए माँ तभी बनाना चाहिए जब आप पेरेंटिंग के लिए तैयार हों।
Advertisment

2. सोसाइटी की इनक्वॉलिटी


सोसाइटी के नॉर्म्स ही ऐसे हैं की एक महिला से ये उम्मीद की जाती है की वो शादी के बाद अपने सारे सपनों को ख़त्म करके एक अच्छी पत्नी और अच्छी माँ बन कर रहे। इन सब के बीच मर्दों से पेरेंटिंग में ज़्यादा कुछ ये सोसाइटी एक्सपेक्ट नहीं करती है और उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने की सारी आज़ादी है। जब बच्चा दोनों का है तो उसकी ज़िम्मेदारी भी दोनों को साथ में शेयर करनी चाहिए। लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है। इसलिए मदरहुड बहुतों के लिए ओवरव्हेल्मिंग एक्सपीरियंस हो सकता है।
Advertisment

3. करियर भी है ज़रूरी


इसमें कोई दो राय नहीं है की एक बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला का
Advertisment
करियर एफेक्ट होता है। उसके रूटीन से लेकर जॉब एक्सपेक्टेशंस तक में बहुत सारे बदलाव आ जाते हैं। माँ बनने के बाद उसे अपने समकक्ष पुरुष सहकर्मियों के मुकाबले बहुत सारी चीज़ों को संभालना पड़ता है जिस कारण वो रेस में कई बार पीछे रह जाती है। जब एक लड़की अपना सब कुछ लगा कर एक करियर बनती है तो उसे पल भर में सिर्फ मदरहुड के लिए स्टैंड में रखना सबके बस की बात नहीं है। ये हर किसी की अपनी चॉइस होनी चाहिए।

4. सोसाइटल प्रेशर

Advertisment

हमारे देश में जब एक लड़की की शादी होती है उसके अगले दिन से ही सब उससे फैमिली प्लान करने के लिए कहने लगते हैं। अगर शादी के एक साल के बाद भी एक लड़की माँ नहीं बनी है तो ये सोसाइटी उससे इस बारे में सवाल पूछना बंद ही नहीं करती है। सबके पर्सनल इश्यूज में सोसाइटी इतनी ज़्यादा घुस जाती है की इससे तंग आ कर भी कई महिलाएं मदरहुड के लिए तैयार नहीं होती हैं।

5. अनसेफ एनवायरनमेंट

Advertisment

आज कल जिस तरह टेक्नोलॉजी की यूज़ में वृद्धि हो रही है जिस कारण हम कई हार्मफुल रेडिएशन्स से एक्सपोज़ हो रहे हैं और जिस तरह पॉल्यूशन और एनवायरनमेंट में अनसेफ्टी बढ़ती जा रही है कई कपल्स खुद ये डीडे करते हैं की उन्हें बच्चे नहीं चाहिए। ये बहुत नॉर्मल है और इसके लिए उन्हें आपको या फिर सोसाइटी में किसी और को कोई भी एक्सप्लनेशन देने की ज़रूरत नहीं है।
फेमिनिज्म सोसाइटी
Advertisment