Advertisment

Sex Toys: प्लेजर से लेकर इम्यूनिटी तक बढ़ाने में सहायक है सेक्स टॉयज

हमारे समाज में आज भी सेक्स टॉयज को लेकर बहुत ही गलत धारणाएं बनी हुई हैं। समाज सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करना शर्मनाक मानता है जिस कारण इस विषय पर लोगों की जानकारी बहुत कम है।आइए जानते हैं सेक्स टॉयज से जुड़े मिथ के बारे में इस ब्लॉग के जरिए

author-image
Aastha Dhillon
New Update
sex addiction

Sex Toys

Sex Toys As Taboo: सेक्स टॉयज का इस्तेमाल सेक्स का आनंद उठाने के लिए किया जाता है। यह एक छोटे या बड़े खिलौने के रूप में मिलता है जिसमें डिल्डो और वाइब्रेटर(vibrator) महिलाओं के लिए बनाया जाता है जो ज्यादातर पेनिस के शेप का होता है। इसे महिलाएँ अपनी वजाइना में इंसर्ट करके चाहें तो अपने पार्टनर के साथ या पार्टनर के बिना भी जब चाहे सेक्स का आनंद ले सकती हैं। वहीं पुरुषों के लिए सेक्स टॉयज महिलाओं की वजाइना के रूप में डिजाइन किए गए होते हैं। वे भी महिलाओं की तरह इन टॉयज का इस्तेमाल करके जब चाहे सेक्स एन्जॉय कर सकते हैं। यह टॉयज बहुत मददगार साबित होते हैं जब आप सिंगल हों या अपने पार्टनर से दूर हों, जैसे की लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप।

Advertisment

जानें ये फेक्ट्स सेक्स टॉयज के बारे में

सिंगल लोग ही सेक्स टॉयज का इस्तेमाल कर सकते हैं

Advertisment

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि केवल सिंगल लोग ही सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करते हैं। कपल्स भी सेक्स टॉयज का इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि कपल्स सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करते भी हैं ताकि उन्हें सेक्स का और भी बेहतर अनुभव हो सके। 

सेक्स टॉयज को खरीदना शर्मनाक है

हमारे समाज में यह धारणा बनी हुई है कि सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करना या उनको खरीदा जाना एक शर्मनाक हरकत है। लेकिन यह गलत है। बल्कि हमें इसका उल्टा सोचना चाहिए कि हम अपने प्लेजर और अपनी सेक्स लाइफ को इंपॉर्टेंट समझते हैं क्योंकि अगर हमारी सेक्स लाइफ अच्छी नहीं होती है तो उसका असर हमारी हैल्थ पर भी पड़ता है।

Advertisment

सेक्स टॉयज आपके पार्टनर की रिप्लेसमेंट नहीं है

ऐसा बिल्कुल ना समझा जाए कि सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करने से आपको कभी किसी पार्टनर की जरूरत नहीं पड़ेगी। सेक्स टॉयज का मोटिव केवल आपके सेक्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाना है। आप इसका इस्तेमाल अपने पार्टनर के साथ भी कर सकते हैं। 

सेक्स टॉयज से होने वाले बेनिफिट्स

Advertisment

1.पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए सेक्स टॉयज को इस तरह बनाया जाता है की वे सेक्स के बारे में एक बिना किसी शर्म के बात कर सकें कि उन्हें एक कपल की तरह क्या पसंद है या अकेले में उन्हें कैसा सेक्स पसंद है यह साझा कर सकें। यह कुछ ऐसा हो सकता है जो शर्मिंदगी के कारण पहले नहीं आजमाया गया हो, लेकिन डॉक्टर इसके इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।

2.सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करने के लिए उम्र एक प्रॉब्लम कभी नहीं है। सेक्स टॉयज से सेक्स करने से दवा के उलट कम साइड-इफेक्ट्स हैं और कई महिलाओं को क्लिटोरल ओर्गास्म और G Spot ओर्गास्म तक पहुँचाने में भी यह मददगार साबित हो सकता हैं। 

Advertisment

3.अलग-अलग सर्वे और शोध से पता चला है कि सेक्सुअल pleasure बढ़ाने के लिए सेक्स टॉयज का उपयोग करने से आपको नींद आने, इम्यूनिटी पावर बढ़ाने और तनाव कम करने में मदद मिल सकती है। 

sex toys Vibrator G spot
Advertisment