Advertisment

क्यों होती है चाय सेहत के लिए नुकसानदायक? जानिए चाय पीने के 5 नुकसान

author-image
Swati Bundela
New Update
चाय पीने के 5 नुकसान - हमारे घरों में सुबह उठकर चाय पीना सबसे जरुरी चीज़ मानी जाती है। सुबह उठकर सबसे पहले गैस पर चाय चढ़ती है उसके बाद कुछ होता है। इसके बाद हमें कहीं बाहर जाना हो या किसी से मिलना हो हम एक कप चाय की कहकर ही मिलते हैं। लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि चाय हमारी सेहत के लिए कितनी नुकसानदायक होती है।

Advertisment

चाय पीने के 5 नुकसान -



1. जी मचलना

Advertisment


सुबह सुबह खाली पेट चाय पी लेने से गैस की समस्या होती है और बहुत घबराहट महसूस होता है। खाली पेट चाय पी लेने से हमारे पित्त रस की प्रक्रिया पर भी फर्क पड़ता है। इसलिए चाय को पीना धीरे धीरे बंद करें या फिर कोशिश करें कि एक दिन में 2 से ज्यादा न पिएं।

Advertisment

2. छाले होने का डर



खाली पेट चाय पीने से छाले होना बहुत ही आम बात है। इसका कारण चाय के कारण एसिडिटी होना होता है। जब हमारा पेट खाली होता है तब नुकसान होने का डर बढ़ जाता है।

Advertisment

3. पेट फूल जाता है



चाय कई तरीके की होती है उन में से एक होती है ब्लैक टी। आजकल बहुत से सादा चाय छोड़कर ब्लैक टी अपना रहे हैं। ऐसे में आपका पेट फूला फूला हो जाता है और आपको भूख नहीं लगती है।
Advertisment


4. मूड स्विंग होना



जो हमारी सादा चाय होती है जो कि दूध की बनती है उसको पीने से हमें लगता है कि हमारे अंदर तंदरुस्ती आ रही है लेकिन उससे उल्टा थकान होती है। इसके कारण आपको मूड स्विंग्स भो हो सकते हैं।
Advertisment


5. एसिडिटी



अगर आप एक दिन में 3 कप से ज्यादा चाय पीते हैं तो आपकी भूख मर जाती है और आपको सीरियस एसिडिटी हो सकती है। इस से आपके डाइजेशन पर भी फर्क पड़ता है और आपको भारी भारी फील होता है।
सेहत
Advertisment