Advertisment

Why Your Relationship Don’t Last: क्यों आपका रिश्ता नहीं टिकता है

बहुत से ऐसे कपल है जो वह चाहते है अपने पार्ट्नर को नहीं बताते है या तो उसे कहने से डरते हैआप बातों को सिर्फ़ अपने तक सीमित रखते हो। ऐसे आपके रिश्ते में दूरियाँ आ रहीं और कुछ नहीं हो रहा है

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
relationship

Relationship

एक रिलेशन तब ही सफल हो सकता है जब उसमें कोई गैप न हो।  आप अपने रिलेशन में सब कुछ क्लियर रखें। रिश्ते में दूरियां भी तब आती है जब पार्टनर्स के बीच  डिफरेंसेस आने लग जाता है। जब आप अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात नहीं करते है उनके साथ बात करने में घबराहट महसूस करते है या डरते है तब आपका रिश्ता वीक होने लगता है। एक अच्छा, सुखद रिश्ता वहीँ होता हैं जिसमें एक पार्टनर दूसरे पार्टनर को नीचे न समझे या उसे कमजोर न समझे। उसे अपने ही तरह माने। अगर उससे कोई चीज़ नहीं हो रही है तब उसकी मदद करें।  ऐसा न हो इस पर उसका मजाक बनाए और उसे अपने से नीचे माने।  आज हम बताएंगे ऐसी बातें जिससे आप जान पाएंगे कि कोई रिश्ता खतम क्यों हो रहा है -

Advertisment

Why Your Relationship Don’t Last/क्यों आपका रिश्ता नहीं टिकता है

अपनी इच्छा को ना बताना 

बहुत से ऐसे कपल है जो वह चाहते है अपने पार्ट्नर को नहीं बताते है या तो उसे कहने से डरते है या फिर सोचते है उनके पार्ट्नर को बिना बताए पता चलना चाहिए कि वह क्या चाहते है? आप बातों को सिर्फ़ अपने तक सीमित रखते हो।ऐसे आपके रिश्ते में दूरियाँ आ रहीं और कुछ नहीं हो रहा है?

मना नहीं करना 

रिलेशन का मतलब यह नहीं होता कि आपको पार्ट्नर के साथ हर चीज़ पर सहमत होना है। ऐसा नहीं होता है। हर व्यक्ति की एक अपनी चोईस होती है और लिमिटेशंज़ होती है।आप को ना कहने में तकलीफ़ होती है। जिससे आपकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। अगर आप को लगता है कि अपनी मर्ज़ी के विपरीत काम करके आप दूसरों को खुश कर रहे हो ऐसा नहीं है आप खुद के लिए गड्ढा खोद रहे हो।

सीमाएँ का ना होना (Boundaries)

किसी भी रिलेशन में सीमाएँ का होना ज़रूरी है। पार्ट्नर होने का मतलब आप कुछ भी कर सकते है। एक रिश्ते में हेल्थी बूँड्रीस का होना ज़रूरी है। जब किसी बात का कोई मतलब नहीं होता तब उन को लागू करना भी ज़रूरी हो जाता है।  इससे आपका पार्ट्नर आपके साथ अपनी मर्ज़ी नहीं कर सकता ।

अपने पार्ट्नर के ऊपर निर्भर रहना

जब आप हर चीज़ के लिए अपने पार्ट्नर के ऊपर निर्भर रहते है क्योंकि आपको अपने ऊपर भरोसा और डाउट होता है। आप तब ही अच्छा फ़ील करते हो जब आपका पार्ट्नर आपके साथ होता है नहीं तो आप असहज महसूस करते हो और डरे रहते हो। ऐसे आप अपनी लाइफ़ की चाबी किसी और को दे रहे हो। इससे वह आपको ख़त्म भी कर सकता है।

relationship
Advertisment