Women Powerful Film Characters: भारत की अभिनेत्री जिन्होंने 2022 में दिल जीता

संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी जिस में मुख्य भूमिका में रही आलिया भट्ट एक सच्ची घटना पर या जीवन चरित्र पर आधारित मूवी रही इसमें गंगूबाई काठियावाड़ी की जीवन के विषय में बताया गया

author-image
Swati Bundela
New Update
Most Powerful Characters

Women Powerful Film Characters

हम सभी जानते हैं कि भारतीय सिनेमा काफी ज्यादा विकसित हो चुका है जहां पहले हम पुरुषों को मेन लीड या मेन कैरेक्टर में देखते थे वहीं आज ऐसी कई महिलाएं हैं जो मेन लीड या मेन करैक्टर रही है। वर्ष 2022 में भी हिंदी सिनेमा में कई दमदार महिलाओं के चरित्र को प्रस्तुत करने के लिए कुछ अभिनेत्रियों ने दमदार एक्टिंग प्रस्तुत की जिसने पूरे भारत का दिल जीत लिया। तो आईए जानते है इन अभिनेत्रियों और इन दमदार चरित्रों को

4 Indian powerful female characters that won are hearts in 2022 - 

1. गंगुबाई काठियावाड़ी, Alia Bhatt

Advertisment

संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी जिस में मुख्य भूमिका में रही आलिया भट्ट एक सच्ची घटना पर या जीवन चरित्र पर आधारित मूवी रही इसमें गंगूबाई काठियावाड़ी की जीवन के विषय में बताया गया, कि किस तरह एक बड़े खानदान की बेटी को प्रॉस्टिट्यूशन के दल दल में ढकेल दिया गया पर अपने कॉन्फिडेंस के कारण वही गंगूबाई आगे चलकर मुंबई की माफिया क्वीन बनी इस करैक्टर को आलिया भट्ट ने बखूबी अदा किया है।

Gangubai Kathiawadi On Netflix: What Makes Audience Connect With Film?

2. भूलभुलैया 2, Tabu

भूल भुलैया 2007 का दूसरा सीक्वल  भूल भुलैया 2 लोगों को काफी पसंद आने वाली मूवी रही जिसमें तब्बू ,कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी जैसे स्टार कास्ट ने एक साथ काम किया पर इसमें तब्बू के ने जुड़वा  बंगाली बहनों का कैरेक्टर अदा किया था जिसका नाम मंजूलिका  और अंजुलिका था। कहानी एक भटकती आत्मा की थी जिसका नाम मंजुलिका था जो अपना बदला लेने के लिए भटक रही थी इस कहानी ने लोगों का खूब दिल जीता और बॉक्स ऑफिस में दमदार परफॉर्मेंस दी।

Advertisment
Tabu In Bhool Bhulaiyaa 2: Actor's Dream Run On Silver Screen Continues

3. Thursday, Yami Gautam 

Thrusday मूवी एक ऐसी महिला के जीवन पर आधारित है जो रेप की विक्टिम रह चुकी है पर उसे न्याय नहीं मिला यह सदमा लेकर वह महिला 16 बच्चों का अपहरण करती है जिन्हे वह खुद पढ़ाया करती थी। इस मूवी में यामी गौतम ने नैना जयसवाल का रोल अदा किया है जो एक प्रीस्कूल टीचर थी पर इसमें इसके साथ-साथ एक और दमदार महिला का कैरेक्टर भी पेश किया गया जो पुलिस ऑफिसर थी जिसका नाम catherine  था और यह रोल नेहा धूपिया ने अदा किया एक प्रेग्नेंट महिला जो ओंचार्ज ड्यूटी पुलिस ऑफिसर थी। यह कहानी हमारे सामने समाज की सच्चाई को लाती है।

Yami Gautam Starrer A Thursday Release Date Announced

4. गार्गी, Sai Pallavi 

Advertisment

तमिल की मशहूर अभिनेत्री साई पल्लवी के द्वारा निभाया गया कैरेक्टर गार्गी जो काफी प्रभावशाली चरित्र रहा। इस मूवी की कहानी गार्गी नाम की लड़की पर आधारित है जो एक प्राइवेट स्कूल की टीचर है और बचपन में रेप का शिकार हो चुकी है। यह कहानी बहुत ज्यादा प्रभावित करने वाली रही और साई पल्लवी ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सब का दिल जीत लिया।

यह थी भारत की चार दमदार महिला कैरेक्टर जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया और बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्मेंस दर्ज कराया।

Where To Watch Gargi? Here's The Release Schedule For Sai Pallavi's Film
Alia bhatt sai pallavi gangubai