Advertisment

कामकाजी महिलाओं के लिए भारी पड़ा ये कोरोना काल। जानिए क्यों

author-image
Swati Bundela
New Update
बल्कि महिलाओं को भी एक्स्ट्रा वर्क करना पड़ रहा है। वर्किंग वूमन के लिए और भी ज्यादा परेशानी इसलिए है क्योंकि उनके ऑफिस ही नहीं बल्कि घर के कामों के घंटे भी बढ़ गए हैं।

Advertisment


LinkedIn Workforce Confidence Index के 10 वें संस्करण के अनुसार, लगभग 47 प्रतिशत भारतीय महिलाएं COVID-19 महामारी के कारण अधिक तनाव या चिंता महसूस कर रही हैं। पुरुषों के लिए, यह संख्या 38 प्रतिशत थी, इन आंकड़ो से हमे साफ़ - साफ़ पता लगता है कि ये महामारी महिलाओ को अधिक प्रभावित कर रही है।



सर्वे में कहा गया है कि रिमोट वर्किंग ने भारत की वर्किंग मदर्स की लाइफ और मुश्किल कर दी है , क्योंकि सर्वे से पता चलता है कि वर्तमान में लगभग तीन में से एक (31 प्रतिशत) कामकाजी माताएँ अपने बच्चो की देखभाल में लगी रहती है। जबकि काम करने वाले पिता में पाँच में से लगभग एक (17 प्रतिशत)।
Advertisment


घर के कामों में पुरुषों की भागीदारी नहीं



महिलाओ को ऑफिस के 9 घंटे पूरे करने की चिंता सताती रहती है वहीं दूसरी ओर रात के खाने में क्या बनाना है ? घर में कोई सब्जी है या नहीं? ऐसी तमाम बातें भी उनके दिमाग में चलती रहती हैं। इसकी एक वजह ये भी है कि ज्यादातर इंडियन फैमिली में पुरुष घरेलू कामों में हाथ नहीं बटाते , जिस वजह से महिलाओं को ही घर के सारे काम करने पड़ते है।
Advertisment


खुद के लिए टाइम नहीं



दिनभर ऑफिस और घर के काम करने की वजह से महिलाए खुद के लिए टाइम नहीं निकाल पाती। कई महिलाओं को खुद की स्किन और डायट केयर तो दूर बल्कि सोने के लिए भी पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा। हफ्ते में एक दिन ऑफिस से मिलने वाली छुट्टी पर भी ज्यादातर महिलाएं अपने घर के काम कर के बिता देती है।
Advertisment


मेन्टल और फिजिकल प्रेशर



अगर घर में बच्चा छोटा है तो मां को अपना घर का काम भी खत्म करना है, ऑफिस का काम भी पूरा करना है और फिर बच्चे को भी संभालना है। अगर बच्चा नहीं है और परिवार में ऐसे मेल मेंबर्स हैं जो वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तब भी महिला पर सबके लिए नाश्ते से लेकर खाना बनाने का बोझ आ जाता है। हर रोज़ इतना सारा काम महिलाओ की मेन्टल और फिजिकल हेल्थ को इफ़ेक्ट कर रहा है।
Advertisment




कोरोना के कारण सबकी ज़िन्दगी में बदलाव आया है , महिलाओ की ज़िन्दगी में तो खासतौर पर नयी चुनौतियां आयी है। घर , बच्चे और काम को एक साथ संभालना आसान नहीं है। लेकिन महिलाएं अब भी अपनी ज़िम्मेदारिया निभा रही है और सबका ख्याल रख रही है।

पढ़िए :किताब पढ़ना दूर कर सकती है Covid – 19 का स्ट्रेस

#फेमिनिज्म कामकाजी महिला कोरोना
Advertisment