Advertisment

Wrong Parenting Habits: अपने बच्चों पर ना लगाएं इस प्रकार की रोक टोक

क्या आपने कभी यह महसूस किया है कि यदि आपको किसी दूसरे प्रकार से बड़ा किया जाता तो आप आज एक डिफरेंट इंडिविजुअल बनते। आइए आज ब्लॉग के जरिए समझते हैं कि हमारे पेरेंट्स की कौन सी गलत हैबिट्स की वजह से पड़ा हम पर असर?

author-image
Aastha Dhillon
24 Dec 2022
Wrong Parenting Habits: अपने बच्चों पर ना लगाएं इस प्रकार की रोक टोक

Parenting Habits

Wrong Parenting Habits: क्या आपने कभी यह महसूस किया है कि यदि आपको किसी दूसरे प्रकार से बड़ा किया जाता तो आप आज एक अलग इंसान बनते? हो सकता है कि आज जो आप कर रहीं हैं आप उस प्रोफेशन में कभी आते ही नहीं? ऐसे ही ना जाने कितने ही सवाल हमारे मन में उठते हैं जब हम सोचते हैं कि हमारे पेरेंट्स ने यदि हमें किसी डिफरेंट तरीके से पाला होता तो हम शायद आज थोड़े बेहतर इंसान बन पाते।

Advertisment

आइए आज समझते हैं कि हमारे पेरेंट्स की कौन सी गलत हैबिट्स की वजह से पड़ा हम पर असर? कौन सी है ऐसी गलतियां जो हमें आगे आने वाली पीढ़ियों पर नहीं करनी चाहिए, इस ब्लॉग के द्वारा 

क्या है वो गलत पेरेंटिंग आदतें जिनका पड़ सकता है एक बच्चे पर गलत असर

Advertisment

1. उनके मुताबिक कैरियर चुनना

आज भी ना जाने कितने ही बच्चे ऐसे हैं जो अपने पेरेंट्स के मुताबिक अपना करियर को चूज़ करते हैं। अपने करियर को चूज़ ना कर पाने की वजह से बच्चे अक्सर दबाव में आ जाते हैं और एक गलत राह पर चल देते हैं।

2. सोसाइटी के हिसाब में ढालना

Advertisment

एक आम गलती जो हमारे पेरेंट्स कर देते हैं कि वह हमें कभी individually ना देखकर सोसाइटी का एक भाग बनाकर देखते हैं। हम से यह उम्मीद रखी जाती है कि हम उस सोसाइटी के सभी रूल्स को फॉलो करके चले। जिससे हमारी अपनी growth रुक जाती है।

3. अपने बच्चे की पिटाई (Capital Punishment)

अक्सर देखा जाता है कि पेरेंट्स अपने बच्चे को डिसिप्लिन में रखने के लिए उसे पीटते हैं। ऐसा करने से वह बच्चा डिसिप्लिन की जगह एक ज़िद्दी इंसान में बदल जाता है जो कि उसके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।

Advertisment

4. कंपैरिजन

यह बाकी की जाने वाली गलतियों में सबसे बड़ी गलती है, पेरेंट्स अक्सर अपने बच्चे के डिसीजंस, उसके परफॉर्मेंस को बाकी बच्चों से कंपैयर करते हैं। ऐसे करने से बच्चे में एक हीन भावना उत्पन्न होती है।

Advertisment

5. प्राइवेसी ना देना (Privacy)

भारतीय परिवारों में अक्सर कुछ रूल्स होते हैं कि अपना कमरा अंदर से बंद नहीं करोगे, ऐसे ही ना जाने कितने रूल्स बनाए जाते हैं प्राइवेसी ना देने के लिए जिससे बच्चे के ऊपर एक बहुत ही गलत प्रभाव पड़ता है।

6. फाइनेंशली इंडिपेंडेंट ना बनाना(Financial Independence)

Advertisment

बच्चों को अक्सर बिल्कुल छोटा समझ कर उन्हें फाइनेंशियल डिसीजंस(Financial Decision) और फाइनेंस की चीजों से दूर रखा जाता है। परंतु जब वे रियल वर्ल्ड में जाते हैं तब उन्हें ऐसी न जाने कितनी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

7. लाइफ के इंपॉर्टेंट लेशंस ना सिखाना

अक्सर देखा गया है की हमारे पेरेंट्स संस्कार तो सिखा देते हैं परंतु लाइफ के कुछ बहुत ही इंपॉर्टेंट लेशंस हमें सिखाना भूल जाते हैं। इसके कारण जब हम रियल वर्ल्ड में जाते हैं तो हमें हर चीज खुद के दम पर सीखनी पड़ती है।

Advertisment
Advertisment