Yoga for Sexual Health : Sexual Health को इम्प्रूव करने के लिए करें ये 5 योगासन

author-image
Swati Bundela
New Update
(Yoga for Sexual Health Hindi)

Sexual Health को इम्प्रूव करने के लिए करें ये 5 योगासन (Yoga for Sexual Health Hindi):


बद्ध कोणासन (Bound Angle Pose)


ये आसन हमारे हिप्स को खोलकर पेल्विस हिस्से को एक्टिव बनाता है। हम लोगों में से ज्यादातर लोग दिन भर बैठकर काम करते हैं। इसकी वजह से शरीर का सारा लोड और टेंशन हमारे हिप्स पर ही होता है। इस आसन से Sexual Health को बेहतर बनाया जा सकता हैं।

बिटिलासन और मार्जर्यासन (Cat And Cow Pose)


इस आसन में रीढ़ की हड्डी को ऊपर और नीचे किया जाता है। ये आसन आपकी कीगल मसल्स को मजबूत बनाने में मदद करता है। इन दोनों ही मूवमेंट से आपकी Sexual Health में कई पॉजिटिव बदलाव भी आते हैंं।

अधोमुख श्वानासन (Downward Facing Dog)


इस आसन को करते वक़्त हिप्स हवा में होते हैं। जिससे पेल्विस हिस्से में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है। जबकि सिर नीचा होने के कारण दिमाग ज्यादा उत्तेजित (excited) हो जाता है। ये स्थिति आपकी सेक्शुअल​ डिजायर को बढ़ाने में काफी कारगर साबित होती है।

महिलाओं के लिए ब्रिज पोज़ (Bridge Pose)


अगर सही तरीके से अभ्यास किया जाए तो ब्रिज पोज़ kegels को मज़बूत करता है। शुरुआत में अपने पीठ के बल लेट जाएँ।अपने घुटनो को मोड़ लें। घुटनो और पैरों को एक सीध में रखते हुए, दोनों पैरों को एक दुसरे से 10-12 इंच दूर रखते हुए फैला ले। हाथों को शरीर के साथ रख ले। हथेलियाँ ज़मीन पर रहे। यह पोज़ आपके मन को चिंतामुक्त करता है और वजाइना के लिए फायदेमंद होता हैं।

मैडिटेशन (Meditation)


मस्तिष्क (brain) सबसे महत्वपूर्ण sex organ है। तनाव, चिंता और डिप्रेशन से सेक्स को एन्जॉय करना मुश्किल हो जाता है। मैडिटेशन करने से हमारा माइंड रिलैक्स होता है ,आप शांत महसूस करते हो। इसलिए मैडिटेशन, हमारे माइंड को रिसेट (reset) करने का एक तरीका हैं। जिसे अपनाकर आप अपनी sexual health इम्प्रूव कर सकते हैं।
सेहत