Advertisment

क्यों बेटी की आमदनी पर माता-पिता का हक़ नहीं हो सकता ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

समाज में महिलाओं को ध्यान में रखते हुए इतने परिवर्तन आने के बाद भी कुछ लोग बहुत रूढ़िवाद है. उनके अनुसार एक आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वतंत्र महिला स्वीकारी जा सकती है परंतु उनके लिए यह स्वीकार करना बहुत कठिन है कि वह अपने धन का उपयोग अपने माता पिता की देखरेख में इस्तेमाल करती है. आज भी हमारे समाज में ऐसे बहुत लोग हैं जो सोचते हैं कि माता-पिता की देखरेख की जिम्मेदारी एक पुत्र की ही होती है. बेटी की तरह उसका धन भी पराया होता है और बेटी की आमदनी पर उनका कोई अधिकार नहीं होता.

 ऐसे भी कई मां-बाप हैं जो अपनी मुसीबतें अपनी बेटियों से छुपाते हैं क्योंकि वह उन पर एक आर्थिक बोझ नहीं बनना चाहते और वह इस शर्मिंदगी से बचना चाहते हैं.

Advertisment

मेरा प्रश्न यह है कि इतने प्यार से पालन पोषण करके बड़ा करने वाले माता-पिता का बेटी की आमदनी पर कोई अधिकार क्यों नहीं हो सकता ? अपनी ही बेटी से सहायता लेने में माता-पिता को शर्मिंदगी महसूस क्यों करनी पड़ती है? क्या प्रत्येक बेटी का फर्ज नहीं है कि वह अपने माता-पिता का ध्यान रखें और और उनके बुरे समय में उनका साथ दें?

मेरे अनुसार केवल वही लोग बेटी को पूर्ण तरीके से अपनाने से घबराते हैं जो बेटी को बोझ मानते हैं और बेटे को परिवार का कुलदीपक परंतु वे यह भूल जाते हैं कि दोनों बेटे और बेटी की अपने माता पिता के तरफ समान जिम्मेदारी होती है.
Advertisment


भारत में ऐसे कितने ही परिवार हैं जिसमें माता पिता बेटे के साथ न रहकर अपनी बेटियों के साथ रहते हैं और उन पर निर्भर है. ऐसे में हम माता पिता के प्रति बेटी के प्यार का तिरस्कार कैसे कर सकते हैं? इतना क्रूर मनुष्य कब से हो गया?
Advertisment

मेरे अनुसार जब समाज समझ जाएगा कि माता पिता की देखभाल बेटी की भी जिम्मेदारी है उस दिन समाज से कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियां भी मिट जाएंगी  और यह दुनिया दोनों बेटों और बेटियों के लिए एक सुन्दर जगह बन जाएगी

पढ़िए : कैसे दें अपनी बेटियों को सेक्स एजुकेशन बता रहीं हैं नियति शाह

पेरेंटिंग सशक्त महिलाएं बेटी की आमदनी
Advertisment