Advertisment

कब्ज से छुटकारा पाने के घरेलु नुस्खे

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

कब्ज से छुटकारा पाने के घरेलु नुस्खे (constipation treatment in hindi)


सौंफ 

Advertisment

रात में सोने से पहले एक चम्मच भुनी हुई सौंफ गरम पानी के साथ पिएं। सौंफ में पाए जाने वाले उड़नशील तेल पाचन क्रिया को दुरुस्त करते हैं, तथा गैस्ट्रिक एंजाइम के उत्पादन को बढ़ाते हैं।

जीरा और अजवायन

Advertisment

जीरे और अजवायन को धीमी आंच पर भून कर पीस लें। इसमें काला नमक डालकर तीनों को समान मात्रा में मिला कर डब्बे में रख लें। रोज आधा चम्मच की मात्रा में गुनगुने पानी के साथ पिएं। यह कब्ज दूर करने का कारगर घरेलू इलाज है।

 शहद 

Advertisment

शहद का उपयोग कब्ज को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है क्योंकि शहद में लैक्सटिव का गुण पाया जाता है जो की कब्ज की समस्या को दूर करने में सहायक होता है।

आलूबुखारा 

Advertisment

आलूबुखारा जैसे फल का सेवन भी कब्ज की समस्या को दूर करने में उत्तम उपाय है क्योंकि आलूबुखारा लैक्सटिव होने के कारण कब्ज की समस्या में फायदेमंद होता है।

कब्ज की बीमारी में आपका खान-पान 

Advertisment

कब्ज से राहत पाने के लिए आपका खान-पान ऐसा होना चाहिएः-

  • ज्यादा से ज्यादा फल, सब्जियां, एवं रेशेदार आहार का सेवन करें, क्योंकि फाइबर युक्त आहार की कमी भी कब्ज का एक मुख्य कारण है। रोजाना के आहार में 20-30 ग्रा. में फाइबर होना आवश्यक है। यह भी जरूर ध्यान रखें कि अधिक मात्रा में फाइबर का सेवन करने से गैस तथा पेट फूलने की समस्या हो सकती है।

  • फलों में अंगूर, पपीता, खुबानी, अंजीर, अनानास एवं नाशपती का अधिक सेवन करें। ये फल कब्ज की समस्या में लाभदायक हैं।

  • सब्जियों में पत्तागोभी, गाजर, ब्रोकली और पालक आदि हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें।

  • रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं, और तरल पदार्थों का सेवन करें।

    • समय पर भोजन करें, तथा पहले किए हुए भोजन के पचने पर ही दूसरी बार भोजन करें।

    • रात में जागने की आदत को हमेशा के लिए छोड़ दें।

    • तनावमुक्त जीवन जीने की कोशिश करें।



Advertisment

कब्ज की बीमारी में आपकी जीवन शैली 


कब्ज के इलाज में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आपके जीवनशैली की होती है। अगर आप अपनी जीवनशैली में उचित बदलाव लाएं तो आसानी से कब्ज से छुटकारा पा सकते हैं। आइये जानते हैं कि आपकी जीवनशैली कैसी होनी चाहिएः-



    • समय पर भोजन करें, तथा पहले किए हुए भोजन के पचने पर ही दूसरी बार भोजन करें।

    • रात में जागने की आदत को हमेशा के लिए छोड़ दें।

    • तनावमुक्त जीवन जीने की कोशिश करें।

    • योगासन करें।




ये थी constipation treatment in hindi

पढ़िए -इंटरमिटेंट फास्टिंग क्या है? जानें इसके फायदें
सेहत constipation treatment in hindi
Advertisment