मीरा राजपूत के पोस्टर को मॉल में लगा देख गौरवान्वित हो गए उनके पेरेंट्स

author-image
Swati Bundela
New Update


अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम से एक नया पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट के ज़रिये जो पिक्चर उन्होंने शेयर की है वो उनके पेरेंट्स की है जो एक मॉल में मीरा राजपूत के पोस्टर के बगल में खड़े हैं इस पिक्चर में उनके पेरेंट्स की ख़ुशी साफ़ झलक रही है। ये भी पता चल रहा है कि अपनी बेटी का पोस्टर देखकर उन्हें उन पर कितना गर्व महसूस हो रहा है।

Advertisment

इंस्टाग्राम से साझा की फोटो

अपने पोस्टर के साथ अपने पेरेंट्स की फोटो शेयर करते हुए मीरा राजपूत ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि आज वो जो कुछ भी हैं, इन सबका श्रेय उनके माँ-बाप को जाता है और इसलिए आज जब वो उनके पोस्टर के साथ खड़े हैं तो वो इस फीलिंग को शदों में बयां भी है कर पा रही हैं। इस कैप्शन के साथ-साथ उन्होंने "ग्रेटिटयूड" का इंस्टाग्राम हैशटैग भी यूज़ किया है। उनके इस पोस्ट पर उनकी सेलिब्रिटी फ्रेंड्स, स्टलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया , यूट्यूबर डॉली सिंह और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने बहुत प्यार भरे कमैंट्स भी किये हैं।

साल 2015 में की थी शाहिद कपूर से शादी

मीरा राजपूत ने साल 2015 में अभिनेता शाहिद कपूर से शादी की थी। इसके बाद साल 2016 में उन्होंने बेटी "मीशा" और साल 2018 में बेटे "ज़ैन मालिक" को वेलकम किया। अपने शादी के बाद से ही वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और वक़्त-वक़्त पर अपने द्वारा प्रमोटेड कई ब्रांड्स के वीडियोज़ और फोटोज शेयर करती रहती हैं।

पेरेंटिंग पर भी बात कर चुकी हैं मीरा

अपने वर्कऑउट्स और "आस्क मी एनीथिंग" सेशंस के ज़रिये मीरा अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर एंटरटेन्ड रखती हैं। एक "आस्क मी एनीथिंग" सेशन के दौरान स्प्लिट-पेरेंटिंग के बारे में बता करते हुए मीरा राजपूत बताया था कि स्प्लिट-पेरेंटिंग बहुत ज़रूरी है ताकि आपके बच्चे अपने फादर के साथ बॉन्ड बना पाए। उन्होंने ये भी बताया था कि स्प्लिट पेरेंटिंग इसलिए भी ज़रूरी है ताकि फादर्स अपनी ड्यूटीज को समझे और इस बता को भी समझे कि उन्हें सिर्फ तब बच्चों के सतह नहीं रहना है जब मदर्स को फ्री टाइम चाहिए बल्कि उन्हें अपने फादर रोल पर ही फोकस करते रहना चाहिए।

Advertisment

मीरा राजपूत के पोस्टर


एंटरटेनमेंट