New Update
समाज के दिमाग पर ये सवार है कि वर्किंग मोम वो महिलाएँ होती हैं जो घर परिवार से ज्यादा करियर से प्यार करतीं हैं पर ये सोच सरासर गलत है और ऐसी कुछ बातें आज में आपको बताउंगी जो आपको एक वर्किंग मोम को कभी भी नहीं बोलनी चाहिए। वर्किंग मॉम से क्या न कहें -
हमारी आदत होती है कि जो हमारे मन में आता है हम उसे सामने वाले से कह देते हैं पर हमें ऐसी आदत डालने की जरुरत है कि बोलने से पहले हम सोचें कि ऐसा बोलने से सुन ने वाले पर क्या फर्क पढता है। एक स्ट्रांग वीमेन को बार बार सवाल करने से हो सकता है आप वर्किंग मोम का मनोबल तोड़ रहे हों।
जो महिलाएँ काम पर जाती हैं उसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं होता कि उनको काम से ज्यादा प्यार है या बच्चे से कम प्यार है। पहली बात तो इन दो चीज़ों का आपस में तुलना करने का कोई मतलब ही नहीं बनता। करियर और बच्चा दो अलग चीज़ें हैं और इनको जोड़ना नहीं चाहिए ।
जरुरी नहीं होता कि हर चीज़ पैसों के लिए ही की जाए। महिलाएँ काम इसलिए भी करती हैं क्योंकि उन मे इतनी काबिलियत होती है कि वो पैसे कमा सकतीं है अपनी दम पर और उन्हें किसी पर डिपेंड होने की ज़रूरत नहीं है। जॉब करने से अपने आप पर भरोसा बढ़ता है और विमेंस और स्ट्रांग बनती हैं।
कुछ महिलाएँ नौकरी इसलिए भी करतीं हैं क्योंकि उनका हस्बैंड नहीं होता या उनको आर्थिक दिक्कते होतीं हैं इसलिए उनको हर मोड़ पर सवाल करने की जगह उनको और बढ़ावा देना चाहिए क्योंकि घर और काम दोनों मैनेज करना कोई आसान बात नहीं होती और हर कोई कर भी नहीं सकता।
कई ऐसी महिलाएँ होती हैं जो बच्चा और काम अच्छे से मैनेज कर सकती हैं पर समाज के लोग उन को ऐसी परिस्तिथि में जान पूंछकर डालते हैं जहां वो काम करने की वजह से गलत दिखें और वो उन पर सवाल खड़े कर सकें। वर्किंग मॉम से क्या न कहें
1. बच्चे को दिन भर के लिए कैसे छोड़ सकती हो ?
हमारी आदत होती है कि जो हमारे मन में आता है हम उसे सामने वाले से कह देते हैं पर हमें ऐसी आदत डालने की जरुरत है कि बोलने से पहले हम सोचें कि ऐसा बोलने से सुन ने वाले पर क्या फर्क पढता है। एक स्ट्रांग वीमेन को बार बार सवाल करने से हो सकता है आप वर्किंग मोम का मनोबल तोड़ रहे हों।
2. तुम्हारे लिए करियर ज्यादा जरुरी है ?
जो महिलाएँ काम पर जाती हैं उसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं होता कि उनको काम से ज्यादा प्यार है या बच्चे से कम प्यार है। पहली बात तो इन दो चीज़ों का आपस में तुलना करने का कोई मतलब ही नहीं बनता। करियर और बच्चा दो अलग चीज़ें हैं और इनको जोड़ना नहीं चाहिए ।
3. तुम्हारे पास पैसों की कमी है क्या?
जरुरी नहीं होता कि हर चीज़ पैसों के लिए ही की जाए। महिलाएँ काम इसलिए भी करती हैं क्योंकि उन मे इतनी काबिलियत होती है कि वो पैसे कमा सकतीं है अपनी दम पर और उन्हें किसी पर डिपेंड होने की ज़रूरत नहीं है। जॉब करने से अपने आप पर भरोसा बढ़ता है और विमेंस और स्ट्रांग बनती हैं।
4. तुम्हे बच्चा पालना नहीं आता
कुछ महिलाएँ नौकरी इसलिए भी करतीं हैं क्योंकि उनका हस्बैंड नहीं होता या उनको आर्थिक दिक्कते होतीं हैं इसलिए उनको हर मोड़ पर सवाल करने की जगह उनको और बढ़ावा देना चाहिए क्योंकि घर और काम दोनों मैनेज करना कोई आसान बात नहीं होती और हर कोई कर भी नहीं सकता।
5. तुम बच्चे के लिए काम नहीं छोड़ सकती
कई ऐसी महिलाएँ होती हैं जो बच्चा और काम अच्छे से मैनेज कर सकती हैं पर समाज के लोग उन को ऐसी परिस्तिथि में जान पूंछकर डालते हैं जहां वो काम करने की वजह से गलत दिखें और वो उन पर सवाल खड़े कर सकें। वर्किंग मॉम से क्या न कहें