Women Centric Movies: 4 नई महिला केंद्रित फिल्में जो आपको जरूर देखना चाहिए

महिला केंद्रित फिल्मों से ना सिर्फ समाज में महिलाओं को लेकर जागरूकता बढ़ती है बल्कि महिला अभिनेत्रियों का भी सम्मान बढ़ता है। जानें इस बॉलीवुड ब्लॉग में 4 नई महिला केंद्रित फिल्मों के बारे में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
समांथा रूथ प्रभु

Women Centric Movies

Women Centric Movies: फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं का चित्रण अब काफी हद तक बदल गया है, यह देखकर काफी अच्छा लगता है की महिला किरदार को भी उतनी ही प्राथमिकता दी जा रही है जितनी एक पुरुष केदार को दी जाती थी। पहले की फिल्मों में बहुत कम ऐसी फिल्में होती थी जिसमें महिला मुख्य रूप से केंद्रित हो, लेकिन आज के समय में ऐसी बहुत सी फिल्में है जो एक महिला पर केंद्रित होती है। उन फिल्मों से ना सिर्फ समाज में महिलाओं को लेकर जागरूकता बढ़ती है बल्कि महिला अभिनेत्रियों का भी सम्मान बढ़ता है।

4 महिला केंद्रित फिल्में जो आपको एक बार जरूर देखना चाहिए

1. Shaakuntalam

Advertisment

समांथा रूथ प्रभु की इस वर्ष की सबसे बड़ी फिल्म जोकि 17 फरवरी 2023 में रिलीज हुई। यह एक प्रेम कहानी है जो गुनसेकर द्वारा लिखित निर्देशित और निर्मित है। यह फिल्म वर्ष 2022 नवंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म में कुछ बदलाव के कारण इस फिल्म को 2023 में रिलीज किया गया। यह फिल्म कालिदास की प्रसिद्ध संस्कृत कहानी अभिज्ञान शकुंतलम पर आधारित है। यह फिल्म एक पौराणिक प्रेम कहानी को बयां करती है। समांथा ने फिल्म में शकुंतला की भूमिका निभाई है।

2. The Great Indian Kitchen

ऐश्वर्या राजेश स्टारर द ग्रेट इंडियन किचन एक मलयालम फिल्म का रीमेक है। जिसको तमिल भाषा में रिलीज किया गया है। यह साबरी द्वारा लिखित और आरडीसी मीडिया द्वारा निर्मित है। फिल्म में ऐश्वर्या राजेश मुख्य भूमिका में है और उनके साथ राहुल रविंद्रन भी फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म एक पैट्रियाचल परिवार में शादी करने वाली एक महिला की कहानी है जहां महिलाओं से पुरुषों के अधीन रहने की उम्मीद की जाती है। आपको बता दें की यह फिल्म मलयालम में बहुत ही हिट हुई थी बाद में इसे तमिल में भी रिलीज कराया गया।

3. Lost

यामी गौतम स्टारर एक हिंदी थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को अबता दें कि इस फिल्म का मकसद में गया कि भूली हुईनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित और दी स्टूडियो के सहयोग से निर्मित किया गया है।यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है यह एक युवा रिपोर्टर की कहानी बताती है। एक युवा रिपोर्टर एक ड्रामा एक्टर के अचानक गायब होने की कहानी पर काम कर रहा है। आपको बता दें की फिल्म का मुख्य मकसद मीडिया की भूली हुई ईमानदारी और मूल्यों को उजागर करना है। इस फिल्म में  यामी गौतम के साथ-साथ पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील और पिया बाजपेई भी शामिल है।

4. Christy

Advertisment

मालविका मोहन स्टारर क्रिस्टी अरविंद हेनरी द्वारा निर्देशित और रॉकी माउंटेन सिनेमास के तहत निर्मित है। इस फिल्म में मैथियु थॉमस भी हैं। यह फिल्म एक उम्रदराज महिला और युवा पुरुष के बीच की प्रेम कहानी को बयां करती है और समाज में इस विषय को लेकर जागरूकता फैलाने का काम करती है। आपको बता दें की यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।

lost यामी गौतम Women Centric Movies समांथा रूथ प्रभु ऐश्वर्या राजेश Shaakuntalam महिला केंद्रित फिल्में The Great Indian Kitchen Christy