Advertisment

Films Based On LGBT: एलजीबीटी पर आधारित 5 बॉलीवुड फिल्में

बॉलीवुड/ब्लॉग: हम जिस सोसाइटी में रहते हैं वहां आज भी कुछ बातों के लिए सोसाइटी अपनी सोच में कोई बदलाव नहीं ला रही है जिसके कारण कई लोगो ने अपनी ख़ुशी या जान गवा दी। ऐसी ही कुछ मुद्दों को लेकर बॉलीवुड में कुछ फिल्मे बनी हैं।

author-image
Anjali Singh
New Update
scroll.in

5 Bollywood Films Based On LGBT (image credit - scroll.in)

5 Bollywood Films Based On LGBT: हम जिस सोसाइटी में रहते हैं वहां आज भी कुछ बातों के लिए सोसाइटी अपनी सोच में कोई बदलाव नहीं ला रही है जिसके कारण कई लोगो ने अपनी ख़ुशी या जान गवा दी। मॉडर्न और डेवलपमेंट के बाद भी लोगों की पुरानी गिसी-पिटी वही बातें जो अक्सर नई जनरेशन के लिए दिक्कत बन जाती हैं। इन्हीं परेशानियों में से सबसे बड़ा इशू एलजीबीटी को लेकर है जो अब लीगल हो गया है लेकिन इसके बावजूद भी लोग इनका विरोध करते हैं। ऐसी ही कुछ मुद्दों को लेकर बॉलीवुड में कुछ फिल्मे बनी हैं आइये जानते हैं कौन सी हैं वो फ़िल्में।

Advertisment

जानिए कौन सी हैं एलजीबीटी पर आधारित 5 बॉलीवुड फिल्में

1. Ek Ladki  ko Dekha Toh Aisa Laga (2019)

इस फिल्म में एक लड़की जिसका नाम स्वीटी है जो एक लड़की से प्यार करती है पर उसके परिवार के डर से वे कभी ये बात उनसे नहीं कह पाती हैं पर जब उसकी दोस्ती साहिल नाम के लड़के से होती है और उसे स्वीटी के सच के बारे में पता चलता हैं तो वह उसे सपोर्ट करता हैं। जब स्वीटी के पिता उसकी शादी साहिल से पक्की करते हैं तब उन्हें अपनी बेटी की हक़ीक़त के बारे में पता चलता हैं पहले तो वो बहुत गुस्सा होते हैं पर बाद वे उसे अपना लेते हैं।

Advertisment

2. Shubh Mangal Zyada Saavdhan (2020)

ये फिल्म पूरी तरह से एलजीबीटी पर आधारित हैं जिसमें दो लड़के जो एक दूसरे को पसंद करते हैं पर सोसाइटी के डर से अपने रिश्ते को छुपा कर रखते हैं पर उनमें से एक लड़का जिसका नाम कार्तिक होता है उसके पिता को कार्तिक और उसके बॉयफ्रेंड अमन के बारे में पता चल जाता है और वे उन दोनों को अलग हो जाने को कहते हैं पर कार्तिक उनकी बात को नज़र अंदाज़ कर देता है और वे दोनों अपने रिश्ते को छुपाने की जगह सबका सामना करते हैं और कोर्ट भी उनके फेवर में अपना फैसला सुनाता है जिसके बाद वे दोनों वापिस दिल्ली चले जाते हैं।  

3. Badhaai Do (2022)

Advertisment

Badhaai Do में दो अलग-अलग कपल्स की लव स्टोरी दिखाई गयी कि कैसे दुनिया की नज़र से बच कर वे अपने रिश्ते को निभा रहे पर माँ बाप और घरवालों के प्रेशर में आकर शार्दुल और सुमन को एक दूसरे से शादी करनी पड़ती है पर वे दोनों एक दूसरे की सचाई से रूबरू रहते हैं कि वे दोनों एलजीबीटी हैं इसके वाबजूद वे दोनों शादी करते हैं कि उनकी सचाई किसी को पता नहीं चलेगी और वे दोनों अपनी ज़िन्दगी अपने हिसाब से जी पाएंगे पर उन दोनों का सच सबके सामने आ जाता है और वे फैसला कर लेते हैं कि अब इसी सच के साथ जियेंगे और अपने अस्तित्व पर शर्म नहीं करेंगे और उनके परिवार वाले भी उन्हें अपना लेते हैं।

4. Maja Ma (2022)

माधुरी दीक्षित इस फिल्म की इम्पोर्टेन्ट करैक्टर जो लेस्बियन हैं पर यह बात उसके पति और बच्चो को नहीं पता होती है। पल्लवी नामक औरत जो एक अच्छे परिवार से थी और जब उनके आस-पास रहने वालों को उनकी सचाई का पता चला तो उन्हें काफी शर्मिंदगी सहनी पड़ी पर जब पल्लवी के बेटे की शादी टूट गयी तो पल्लवी ने अपने आप को प्रूव करने के लिए लिए डिटेक्टर टेस्ट दिया जिससे सबके सामने ये साबित हो गया कि वह लेस्बियन नही है। 

Advertisment

5. Ajeeb Daastaans (2021)

यह नेटफ्लिक्स ओरिगिनल्स की फिल्म है जिसमें चार अलग-अलग कहानियाँ को दिखाया गया है जिसमें से एक कहानी एलजीबीटी के ऊपर है कि किस तरह एक कंपनी में दो लड़कियाँ जो अलग कास्ट से हैं और भारती जो एक वर्कर है काफी पढ़ी लिखी होने के बाद भी उसे उसके कास्ट की वजह से मौका नहीं मिलता की वे सुपीरियर बन सके वही प्रिया है जो अच्छी पोस्ट पर है पर दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित हुई और वे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगी पर उसमें से एक लड़की की शादी हो जाती है भारती को प्रिया से प्यार नहीं होता वह बस उसकी जगह लेना चाहती है जिस कारण वो उसे माँ बनने को कहती है क्यों कि बच्चा होने के बाद प्रिया काम पर नहीं जा पायेगी।

Bollywood बॉलीवुड LGBT एलजीबीटी
Advertisment