5 Female Directors In Bollywood: सिनेमा जगत में आपने कई अनगिनत पुरुषों का नाम और उनकी उपलबधियां सुनी और देखी होंगी। पर फिल्मों में महिलाओं का भी बहुत ही उम्दा प्रदर्शन रहा हैं और अगर बात करे निर्देशक की कई महिला निर्देशक ने हमें एक से बढ़कर एक उम्दा फिल्में दी हैं।
5 महिला निर्देशक जिन्होंने भारतीय सिनेमा को दी नई परिभाषा
महिलओं ने फ़िल्मी जगत में अपना एक नया स्तर सेट किया हैं। एक से एक उम्दा फिल्म महिलओं द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया हैं उनमे से कई फिल्मों को इंटरनेशनल और नेशनल अवार्ड से सम्मानित भी किया गया हैं।
1.अर्पणा सेन
अर्पणा सेन ने अपने बेहतरीन काम से फ़िल्मी जगत में अपना खूब नाम किया हैं। वह एक पद्मा श्री अवार्डी है और साथ ही बंगाली फिल्म की निर्देशक, स्क्रीन राइटर और अभिनेता भी। उन्हें अपने कम के लिए 3 नेशनल अवार्ड और 9 इंटरनेशनल अवार्ड भीं मिले हैं। 1981 में आई उनकी फिल्म '36 चौरंगी लेन' से उन्होंने अपनी निर्देशक की जर्नी की शुरवात की इस फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में थ गोल्डन ईगल अवार्ड से सम्मानित भी किया गया हैं।
2. दीपा मेहता
दीपा मेहता को उनके फिल्म फायर,अर्थ और वॉटर के लिए जाना जाता है। वह एक इंडियन - कनाडाई डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर हैं। इन्हें इनके काम के लिए कर बार अवार्ड भी मिले हैं और इनकी फिल्म 'अर्थ' को ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया था। दीपा ने अपने करियर की शुरुवात सरकार के लिए डॉक्यूमेंट्री बनाने से की थी।
3. शोनाली बोस
शोनाली बोस को उनके फिल्म अमु के लिए जाना जाता हैं। इस फिल्म को उन्होंने खुद लिखा, प्रोडूस और डायरेक्ट किया। इन्हें इसी फिल्म के लिए 7 नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड मिला और 2005 में इनकी फिल्म का बर्लिन एंड तोर्नोतो फिल्म फेस्टिवल में प्रेमियर भी प्रस्तुत किया गया था।
4.मेघना गुलजार
मेघना गुलजार ने एक से बढ़कर एक फ़िल्में दी हैं। इनकी कई फ़िल्में विवादित भी रहीं हैं जैसे 2002 में आई उनकी फिल्म फ़िलहाल काफी विवादों में फासी रहीं जब ये फिल्म रिलीज़ हुई थी तब उस समय की सबसे बोल्ड फिल्म मानी जाती थी आपको बता दे की मेघना फेमस लेखक गुलजार की पुत्री हैं। इन्होंने अरुषि हत्याकांड पर आधारित फिल्म तलवार भी बनाई थीं।
5. गौरी शिंदे
गौरी ने अपने फिल्मों की शुरवात 2002 से की। उनकी पहली फिल्म थी 'इंग्लिश विंग्लिश' जिसमें अभिनेता श्रीदेवी ने मुख्य भूमिका निभाई थीं। गौरी ने शुरवाती दौर में कई शोर्ट फिल्म और एड्स भी बनाये थे। फेमस बॉलीवुड फिल्म 'डियर जिंदगी' को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया हैं