Advertisment

Movies: बॉलीवुड फिल्में जो सेट ब्यूटी स्टैंडर्ड को तोड़ती हैं

बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनाई गई है जिन्होंने अनरियलिस्टिक बेटी स्टैंडर्ड को तोड़ा है और दुनिया को बेटी की एक नई परिभाषा सिखाई है। इन फिल्मों ने लोगों को यह सिखाया है कि हर व्यक्ति खूबसूरत है और खूबसूरत की कोई तुलना नहीं की जाती।

author-image
Neha Dixit
New Update
Shethepeople

Bollywood Films (Image Credits: Shethepeople)

Bollywood Movies That Break The Set Beauty Standards: बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनाई गई है जो लोगों को जीवन को देखने का एक नया नजरिया देती है। फिल्मी जिसे आप प्रेरणा लेकर अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा कर सकते हैं और अपनी सोच बदल सकते हैं। इसी प्रकार बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनाई गई जिन्होंने उन ब्यूटी स्टैंडर्ड को तोड़ा और दुनिया को ही है समझाया की खूबसूरती की किसी से तुलना नहीं हो सकती और हर व्यक्ति अपने आप में बेहद खूबसूरत है। 

Advertisment

आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडणेकर स्टारर 'बाला', शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर 'जीरो', आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर 'दम लगा के हईशा' ऐसे ही और कई फिल्में बनाई गई जिन्होंने लोगों को खूबसूरती का एक नया और सकारात्मक नजरिया दिया। किसी की खूबसूरती का अंदाज उसकी लंबे या छोटे काले या गोरे होने से नहीं लगाया जा सकता। 

बॉलीवुड की फिल्में जिन्होंने सेट ब्यूटी स्टैंडर्ड को तोड़ा और दुनिया को खूबसूरती का नया नजरिया दिया

1. बाला (Bala)

Advertisment

2019 में रिलीज हुई अमर कौशिक की फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नजर आए। फिल्म में बालमुकुंद शुक्ला यानी बाला बट युवा नौजवान मुझे प्रीमेच्योर वेल्डिंग की परेशानी हो जाती है और यही बाला के हमिलिएशन और सोसाइटल बेटी स्टैंडर्ड का कारण बनता है। सोसाइटी में आपकी खूबसूरती शीतल नाम आपके बालों से भी की जाती है और जब फिल्म में बाल अपने बालों को धीरे-धीरे खोने लगता है तब उसे सोसाइटी में humiliation फिक्र सताने लगती है और वह पत्नी को उपाय अपनाते हैं अपने सर के बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए लेकिन यह सभी खुशी से नाकाम हो जाती हैं फिल्म के अंत तक आते-आते भला कोई एहसास होता है कि उसकी खूबसूरती उसके बालों से नहीं बल्कि उसकी अच्छाई से जानी जाएगी।

2. दम लगा के हईशा (Dum Laga Ke Haisha)

दम लगा के हईशा इस फिल्म की कहानी में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर मुख्य किरदार में नजर आए। फिल्म ने खूबसूरती से दर्शाया कि एक प्रेम कहानी और किसी की खूबसूरती मोटे या पतले होने से नहीं जानी जाती। इस में भूमि पेडणेकर जो बॉलीवुड के सैट बेटी स्टैंडर्ड के अनुसार जीरो फिगर और पतली नहीं है बल्कि उनका वजन ज्यादा है लेकिन फिर भी दोनों के बीच में बेहद प्यार है और एक दूसरे के लिए सम्मान भी। फिल्म ने खूबसूरती से दर्शाया है कि आपकी खूबसूरती आपका वजन से नहीं आपकी अच्छाई और आपके प्रेम भाव से जानी जाती है। 

Advertisment

3. जीरो (Zero)

शाहरुख खान कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टार हीरो ने प्रेम का एक नया मतलब समझाया। इसमें शाहरुख खान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं जो फिजिकली चैलेंज्ड हैं, अनुष्का शर्मा आफिया की भूमिका निभा रही है जो एक बेहतरीन साइंटिस्ट है और फिजिकली चैलेंज्ड भी इसके अलावा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी कैटरीना कैफ जो फेमस बॉलीवुड स्टार बबीता कुमारी की भूमिका में नजर आई। फिल्म खत्म होते होते लोगों को यह समझ आता अगर कोई व्यक्ति बेहद ही खूबसूरत है, अपनी प्रोफेशनल करियर में बेहद ही सफल है इसका मतलब यह नहीं कि वह इंसान भी अच्छा हो और हमें यह पता चलता है कि अगर कोई व्यक्ति फिजिकली चैलेंज्ड है इसका मतलब यह नहीं की वह किसी से कम है और दिल के अच्छे नहीं या उनसे प्रेम नहीं किया जा सकता। हर व्यक्ति के अंदर टैलेंट है, प्रेम की भावना है और अच्छाई है जो उन्हें एक बेहतर इंसान बनाती है।

Dum Laga Ke Haisha Zero Bala
Advertisment