South Actress: वो साउथ एक्ट्रेस जो डिजर्व करती हैं सक्सेस

ब्लॉग | बॉलीवुड: कुछ अभिनेत्रियों को फिल्म में उनकी आकर्षक भूमिका के लिए व्यापक रूप से पहचान मिलती है, लेकिन असली खजाने की अनदेखी की जाती है। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Sonali
New Update
Underrated South actress

Underrated South Actress (Image Credit : Times Now Navbharat Hindi / The Indian Express/WikiBio/Tollywood News)

South Actress: साउथ इंडियन इंडस्ट्री अपनी मूवीज को लेकर बहुत फेमस है। वहां की बहुत सारी फिल्में  सुपरहिट होती हैं और भारतीय बॉलीवुड उद्योग से ज्यादा पसंद की जाती हैं। लेकिन बहुत ज्यादा अंतर देखे गए हैं जो बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्री होती हैं, जिसकी फिल्में नहीं भी चली होती हैं तब भी वह काफी फेमस रहते हैं लेकिन जो साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस है उनके काफी अच्छी फिल्में चलने के बाद भी ज्यादा चर्चा में नहीं होती हैं। काफी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो काफी सुपरहिट फिल्में बनाती हैं, और काफी डिजर्व करती हैं बहुत ज्यादा प्यार और सक्सेस पाना। कुछ अभिनेत्रियों को फिल्म में उनकी आकर्षक भूमिका के लिए व्यापक रूप से पहचान मिलती है, लेकिन असली खजाने की अनदेखी की जाती है। आज हम कुछ  उन अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिसे सबसे ज्यादा प्यार और सफलता मिलनी चाहिए लेकिन कभी मिली नहीं है। आइए जानते हैं कि कुछ सबसे कम जानने वाली साउथ भारतीय अभिनेत्री जो अधिक प्यार और सफलता की हकदार हैं। 

कौन सी साउथ एक्ट्रेस हैं जो ज्यादा डिजर्व करती हैं प्यार और सक्सेस 

साउथ ऐक्ट्रिस जो डेसर्वेस करती हैं सक्सेस :-

Advertisment

South Actress

1. Sai Pallavi

साईं पल्लवी साउथ मूवी की एक बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है और उनकी एक्टिंग स्किल्स बहुत ही लाजवाब हैं लेकिन साईं पल्लवी को भले ही पहचान न मिली हो लेकिन वह अपने आप में एक बेहतरीन स्टार में से एक हैं।

2. Shruti Hassan 

श्रुति हासन एक साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री दोनो में काम करने वाली अभिनेत्री है। वह दक्षिण फिल्म उद्योग और बॉलीवुड उद्योग में अभी तक की बेहतरीन फिल्में में सामने आई हैं लेकिन उनको ज्यादा पहचान नहीं मिली है। वह अपने आप में एक बेहतरीन कलाकार हैं।

3. Aishwarya Rajesh

Advertisment

ऐश्वर्या राजेश दक्षिण की सबसे कम आंकी जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक रही हैं और जिन्होंने 50 से अधिक फिल्में की हैं। लेकिन 50 फिल्में करने के बाद भी कम लोग जानते हैं उन्हें।

4. Malvika Nair

मालविका नायर ने कथित तौर पर एक बाल कलाकार के रूप में 20 से अधिक फिल्में की हैं, लेकिन 20 फिल्में के बाद भी दक्षिण में नहीं जानी जाती हैं।

5. Aditi Balan

अदिति बालन वकील रह चुकी हैं लेकिन अरुवी में उनके अभिनय ने सबका ध्यान खींचा। लेकिन उससे भी अभी तक मान्यता नहीं मिली है। अदिति बालन एक उत्कृष्ट अभिनेत्री में से एक हैं।

South Actress साउथ एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री