/hindi/media/media_files/LqNMKKv3Hu5mK0JBXSOz.png)
बॉलीवुड की बेबाक और दमदार अदाकारा तापसी पन्नू आज 38 साल की हो गई हैं। 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में जन्मी तापसी ने अपनी ज़िंदगी की शुरुआत एक आम लड़की की तरह की थी। उन्होंने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, फिर कुछ समय तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और मॉडल के रूप में काम किया।
2010 में उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में तेलुगू फिल्म Jhummandi Naadam और तमिल फिल्म Aadukalam के ज़रिए में कदम रखा। उन्होंने 'पिंक', 'थप्पड़', 'हसीन दिलरुबा', 'लूप लपेटा' जैसी फिल्मों से हिंदी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई। 2023 में शाहरुख़ खान के साथ डंकी में स्क्रीन शेयर करती नज़र आईं।
तापसी ने अपने किरदारों से महिलाओं की आवाज़ को भी बुलंद किया है और हर रोल में कुछ नया और कुछ सोचने लायक दर्शकों को परोसा है। हाल ही में डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोए के साथ शादी की। उनका रिलेशनशिप लंबे समय से चर्चा में था।
Taapsee Pannu के जन्मदिन पर जानिए उनके 5 दमदार किरदारों के बारे में
थप्पड़ (2020) - अमृता अग्रवाल का किरदार
तापसी पन्नू ने थप्पड़ में अमृता अग्रवाल का किरदार निभाया था, जो एक हाउसवाइफ होती है और अपने परिवार के लिए अपना करियर छोड़ देती है। एक दिन पार्टी में उसके पति द्वारा सबके सामने थप्पड़ मारे जाने पर अमृता को एहसास होता है कि उसने अब तक बिना सवाल किए कितनी बातें सह लीं। वह खुद से सवाल करती है, "क्या सिर्फ एक थप्पड़ की वजह से शादी तोड़ी जा सकती है?" यह किरदार दर्शाता है कि महिलाएं शादी के बाद अक्सर समझौते करती हैं, लेकिन जब बात आत्मसम्मान की आती है, तो चुप रहना मुश्किल हो जाता है।
पिंक (2016) - मीनल अरोड़ा का किरदार
तापसी पन्नू ने पिंक में मीनल अरोड़ा की भूमिका निभाई थी। फिल्म पितृसत्तात्मक सोच और समाज की दोहरी मानसिकता पर सवाल उठाती है। इसमें दिखाया गया है कि जब किसी महिला के साथ अन्याय होता है, तो अक्सर उसी को कटघरे में खड़ा किया जाता है। फिल्म ‘ना’ को ‘हां’ समझने जैसी सोच पर भी तीखा वार करती है। मीनल का किरदार आत्मसम्मान, डर और साहस के बीच जूझती एक महिला की कहानी है। तापसी ने इस भूमिका को बेहद प्रभावशाली और संवेदनशील ढंग से निभाया है।
हसीन दिलरुबा (2021) - रानी कश्यप का किरदार
तापसी पन्नू ने 'हसीन दिलरुबा' में रानी कश्यप का किरदार निभाया था, जो एक उलझी हुई शादी में फंसी एक जटिल महिला है। रानी में Perfect नहीं हैं लेकिन वह ज़िंदगी को अपनी शर्तों पर जीना चाहती है।
यह किरदार प्यार और धोखे के बीच झूलती एक औरत की कहानी है। तापसी ने रानी की जटिलता, आत्मविश्वास और भावनात्मक उथल-पुथल को गहराई से पर्दे पर उतारा है।
सांड की आंख (2019) - प्रकाशी तोमर का किरदार
'सांड की आंख ' एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है जिसमें तापसी पन्नू ने प्रकाशी तोमर का किरदार निभाया है। यह कहानी दो बुज़ुर्ग महिलाओं की है, जिन्होंने 60 की उम्र में शूटिंग सीखकर नेशनल लेवल पर मेडल जीते।
तापसी ने अपनी उम्र से कहीं बड़ी महिला का किरदार निभाते हुए उम्र से जुड़े सभी बैरियर तोड़ दिए।
इस फिल्म और किरदार के ज़रिए यह संदेश मिलता है कि सपने देखने की कोई उम्र नहीं होती। आप ज़िंदगी के किसी भी पड़ाव पर कुछ नया शुरू कर सकते हैं।
बदला (2019) - नैना सेठी का किरदार
बदला में तापसी पन्नू ने नैना सेठी का रोल निभाया है जो एक ऐसी महिला जो बाहर से तो सफल बिज़नेस वुमन है लेकिन अंदर से काफी उलझी हुई ज़िंदगी जी रही है। वो एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में होती है और तभी उस पर अपने प्रेमी की हत्या का आरोप लग जाता है।फिल्म में एक के बाद एक ट्विस्ट आते हैं, जिससे दर्शक खुद भी कन्फ्यूज हो जाते हैं कि नैना सच बोल रही है या नहीं। नैना का किरदार हमें ये दिखाता है कि हर कहानी के कई चेहरे होते हैं और हर सच के कई पहलू।