/hindi/media/media_files/POpcNDkeNocqIGTqa3F1.png)
28 अक्टूबर 2016 में स्टारकास्ट रणबीर कपूर ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा की फिल्म ए दिल है मुश्किल रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी लोगों के दिलों तक पहुंची है इसके गाने भी लोगों के दिल को छू गए थे। इस मौके पर करण जौहर ने एक बहुत ही प्यारी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। करण जोहर डायरेक्टर और प्रड्यूसर हैं। जिन्होंने हमें बहुत सारी ऐसी आईकॉनिक बॉलीवुड फिल्में दी है जैसे 'कभी खुशी कभी गम', ‘कुछ कुछ होता’ है। ऐसी ही मूवी हमें ए दिल है मुश्किल 28 अक्टूबर 2016 को भी दी थी जिसको अब 6 साल हो पुरे हो गए है इस मौके पर उन्होंने एक बहुत ही प्यारी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है-
इस फिल्म में मेरे अपने दिल का एक टुकड़ा है, जो प्यार, दोस्ती और निश्चित रूप से भावनाओं के पूरे सरगम की खोज करता है - एक तरफ़ा प्यार! कलाकारों, टीम, संगीत - सब कुछ जो दर्शकों के साथ गूंजता था, सीधे सभी के दिलों में बात करने के लिए नीचे आया। 6 साल बाद, ऐसा लगता है कि यह कई लोगों से बात करना जारी रखता है और इसके लिए मैं सदा आभारी हूँ♥️ #6YearsOfADHM #aedilhaimushkil
प्यार में जुनून है दोस्ती में सुकून है:- ऐ दिल है मुश्किल मूवी एक आइकॉनिक मूवी में है । इसके गाने भी बकमाल हैं। मूवी में ऐसे बहुत सारे यादगार डायलॉग है जो मूवी में और भी इमोशन भरते है। आज हम को वही डायलॉग बताते है-
1. प्यार में जुनून है, पर दोस्ती में सुकून है। मैं कभी नहीं चाहती कि हम दोनों के बीच जो सुकून है वह चला जाए।
2. जब प्यार में प्यार ना हो, जब दर्द में यार ना हो, जब आसूँ में मुस्कान ना हो, जब लफ़्ज़ों में ज़ुबान ना हो, जब साँसें बस यूँही चले, जब हर दिन में रात ढले, जब इंतज़ार सिर्फ़ वक्त का हो, जब याद उस कम्बत का हो, क्यूँ हूँ मैं राही जब किसी और की मंज़िल, धड़कनो ने साथ छोड़ दिया
ऐ दिल है मुश्किल, ऐ दिल है मुश्किल
3. आपके आंसू बड़े वफ़ादार हैं, आपके इजाज़त के बिना बाहर नहीं निकलते..
4. आसान है क्या? ऐसी मोहब्बत करना जिसके बदले मोहब्बत ना मिले..
5. मैं किसी की ज़रूरत नहीं ख्वाहिश बनाना चाहती हूँ..