Advertisment

Oscar 2025: बेस्ट पिक्चर केटेगरी में भारत की ये 7 फिल्में हुई शामिल

बॉलीवुड: ऑस्कर 2025 में शॉर्टलिस्ट हुईं फिल्मों की लिस्ट द अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंस द्वारा जारी की गई जिसमें भारत की 5 फिल्में शामिल हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Oscar

File Image

7 Indian Films in Running for Top Honors at 97th Academy Awards: गोल्डन ग्लोब अवार्ड के बाद अब मार्च, 2025 में Oscar आयोजन होने जा रहा हैं जिसमें भारत की 7 फिल्में शामिल हैं। ऑस्कर 2025 में शॉर्टलिस्ट हुईं फिल्मों की लिस्ट 'द अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंस' द्वारा जारी की गई। 323 फीचर फिल्मों में से बेस्ट पिक्चर केटेगरी में 207 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। फाइनल नॉमिनेशन अभी बाकी है जिसके लिए वोटिंग 8 जनवरी से लेकर 12 जनवरी, 2025 तक होगी और 17 जनवरी, 2025 को फाइनल नॉमिनेशंस को अनाउंस किया जाएगा।

Advertisment

बेस्ट पिक्चर केटेगरी में भारत की ये 7 फिल्में हुई शामिल 

Kanguva 

यह एक तमिल फिल्म है जिसका बजट 350 करोड़ है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सिर्फ 100 करोड़ रूपए को कमाएं। मुख्य भूमिका में सूर्या, दिशा पटानी और बॉबी देओल शामिल हैं। यह मूवी 2023 में सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। अब आप इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस मूवी को सिरुथाई शिवा ने लिखा और निर्देशित किया है। 

Advertisment

All We Imagine As Light

हाल ही में यह मूवी गोल्डन ग्लोब अवार्ड में बेस्ट फिल्म (नाॅन इंग्लिश) केटेगरी में नॉमिनेट हुई थी लेकिन अवार्ड जीतने से चूक गई। अब ऑस्कर 2025 में यह मूवी शॉर्टलिस्ट हुई है। मूवी को पायल कपाड़िया ने डायरेक्ट किया है। मुख्य भूमिका में कानी कुसरुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम, हृदयु हारून हैं। मूवी 21 सितंबर, 2024 रिलीज हुई थी। 

Swatantrya Veer Savarkar

Advertisment

इस हिंदी फिल्म को रणदीप हुड्डा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। मूवी में मुख्य किरदार में भी रणदीप हुड्डा नजर आते हैं। सिनेमाघरों में यह फिल्म 22 मार्च, 2024 को रिलीज हुई। यह फिल्म 'विनायक दामोदर सावरकर' की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म से काफी विवाद भी जुड़े हुए हैं। 

Girls Will Be Girls

यह रोमांटिक और कॉमेडी मूवी है। 2024 में इस मूवी को Sundance Film Festival में प्रीमियम किया गया और उसके बाद इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर भी रिलीज किया गया। कास्ट में प्रीति पाणिग्रही, केसव बिनॉय, किरण और कानि कुश्रुति शामिल हैं।

Advertisment

Aadujeevitham (The Goat Life)

यह मलयालम मूवी भी ऑस्कर अवार्ड में बेस्ट पिक्चर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है। मूवी 28 मार्च, 2024 को रिलीज हुई। यह एक एडवेंचर और ड्रामा मूवी है जो सबसे ज़्यादा बिकने वाले मलयालम उपन्यास "आदुजीविथम" आधारित है। यह सऊदी अरब में एक भारतीय प्रवासी मज़दूर 'नजीब' की वास्तविक जीवन की कहानी बताता है।

Santosh

Advertisment

Santosh 2024 में रिलीज हुई क्राईम ड्रामा फिल्म है जिसे संध्या श्री द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। यह मूवी 28 वर्षीय विधवा की कहानी है जो पति की मौत के बाद उसकी पुलिस की नौकरी जॉइन करती है और उसे एक युवा लड़की की हत्या का केस इन्वेस्टिगेट करना है। कास्ट की बात करें तो शहाना गोस्वामी, सुनीता राजवर, संजय बिश्नोई और प्रतिभा अवस्थी मुख्य भूमिका में दिखाई देते हैं। इसके साथ ही 77वें Cannes फिल्म फेस्टिवल में मूवी को मई 2024 में प्रीमियर किया गया था।

Putul 

यह एक बंगाली मूवी है जिसमें तनुश्री शंकर, मुमताज सरकार और सुजन मुखर्जी आदि मुख्य भूमिका में हैं। इस मूवी को इंदिरा धार मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। 2024 में मूवी को 77वें Cannes फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था।

Advertisment

कब होगी सेरेमनी

द अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंस की तरफ से ऑस्कर अवार्ड दिया जाता है। इसकी शुरूआत 16 मई, 1929 में हुई। 2 मार्च, 2025 में 97वें ऑस्कर अवार्ड आयोजन लॉस एंजेलिस में होगा। पिछले साल की बात करें तो किसी भी भारतीय फिल्म ने ऑस्कर अवार्ड नहीं जीता था। ऑस्कर 2025 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में लापता लेडीज की ऑफिशल एंट्री हुई थी लेकिन मूवी शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाई।

Swatantrya Veer Savarkar Oscar All We Imagine As Light oscar award Oscar Indian Winner Oscars Nominated For Oscars
Advertisment