Aarya Season 3 Release Date: सुष्मिता सेन की आर्या का नया सीजन

Sanjana
05 Jul 2022
Aarya Season 3 Release Date: सुष्मिता सेन की आर्या का नया सीजन

आर्या बॉलीवुड की सीरीज है जिसमें सुष्मिता सेन ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह सीरीज डच टेलिविजन सीरीज का रीमेक है। इसमें एक औरत अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए एक माफिया ऑर्गेनाइजेशन का हिस्सा बन जाती है। इसके साथ ही वह अपने बच्चों को भी अकेले पालती है और अपने परिवार की क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड से सुरक्षा करती है।

आर्या सीजन 3 रिलीज़ डेट

आर्या के 2 सीजन देखने के बाद लोगों को इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार था। यह एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है जो राम मधुबनी और संदीप मोदी द्वारा बनाई गई है। संदीप मोदी इसके को डायरेक्टर भी हैं। राम मधुबनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर आर्या के नए सीजन की अनाउंसमेंट की।

सुष्मिता सेन ने कहा कि यह आर्या सरीन के लिए एक नई सुबह है। सीजन 3 में वह कुछ जगहों पर जाती है और अपने अतीत की कहानी के रुकावट से आगे बढ़कर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करती है। आर्या के रोल को उस व्यक्ति की तरह रेखांकित किया जा सकता है जो पुराने जींस में घुस कर अपनी नई जर्नी की शुरुआत करती है।

राम मधुबनी ने कहा डिजनी प्लस हॉटस्टार आर्या के निर्माण में पार्टनर है। पिछले दो सीजन उनके साथ करने के बाद इस तीसरे सीजन को भी उनके साथ करने में बहुत आनंद आने वाला है। हम स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाएंगे और साथ ही थ्रिल और फैमिली लव जी इसमें देखने को मिलेगा।

आर्या सीजन 3 के रिलीज होने की सटीक तारीख तय नहीं की गई है लेकिन इसके जल्दी ही रिलीज होने के अनुमान है।

सीरीज का प्लॉट

यह सीरीज एक ऐसी महिला के बारे में है जो अपने पति के कत्ल का बदला लेने के लिए अंडरवर्ल्ड को ज्वाइन कर लेती है। इसकी मुख्य किरदार का नाम आर्या सरीन है जो एक मजबूत दिलवाली मां की भूमिका भी अदा करती है। वह अंडरवर्ल्ड को ज्वाइन करने के बाद अपने परिवार को इस से दूर और सुरक्षित रखती हैं।

इस सीरीज के पहले सीजन में आर्या नाम की शादीशुदा महिला की कहानी बताई गई है। जिसकी दुनिया टाइकून तेज सरीन के घायल होने के बाद कायापलट हो जाती है। उसके परिवार को ड्रग ट्रैफिकिंग में तेज के शामिल होने की वजह से कई खतरों का सामना करना पड़ता है।

शो की कास्ट 

इस सीरीज में सुष्मिता सेन ने मुख्य भूमिका निभाई है। सुष्मिता ने इसमें आर्या नाम की महिला का किरदार निभाया है जिसके पति टाइकून तेज सरीन (चंद्रचुर सिंह) की हत्या कर जाती है। सुष्मिता सेन ने 5 साल के ब्रेक के बाद इसके पहले सीजन से अपनी धमाकेदार वापसी की।

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स ड्रामा सीरीज के पहले सीजन को बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए नॉमिनेट किया गया था। 

अगला आर्टिकल