Adah Sharma Beauty Tips : जानें अदा शर्मा के कुछ ब्यूटी टिप्स

बॉलीवुड : अदा शर्मा भारतीय साउथ और बॉलीवुड की एक्ट्रेस है। जिन्होने कई सारी फिल्में बना चुकी है। वह अभी हाल ही में आई फिल्म द केरला स्टोरी की लीड एक्टर है जो अभी काफी चर्चा में आ रही है। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Sonali
New Update
Adah Sharma beauty

Adah Sharma Beauty Tips (Image Credit : Adah Sharma Instagram account)

Adah Sharma Beauty Tips: अदा शर्मा भारतीय साउथ और बॉलीवुड की एक्ट्रेस है। जिन्होने कई सारी फिल्में बना चुकी है। वह अभी हाल ही में आई फिल्म द केरला स्टोरी की लीड एक्टर है जो अभी काफी चर्चा में है। उन्होंने द केरला स्टोरी में बेहतरीन रोल किए है जिसका कोई जवाब ही नहीं है। वो अभी काफी शुर्खियो में है। और वह एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है, लोग उनके ब्यूटी के दीवाने हैं। वह अपने आपको फ़िट रखती है और अपने स्किन केयर में भी बहुत ज्यादा ध्यान देती है। बहुत लोग उनके ब्यूटी स्किन का राज भी जानना चाहते हैं की उनका चेहरा इतना ग्लोइंग कैसे है। आइए जानते हैं उनके द्वारा खुद ही की दिए गए ब्यूटी टिप्स के बारे में।

अदा शर्मा के ग्लोइंग चेहरे का राज क्या हैं 

Advertisment

Adah Sharma beauty tips

1. वह बहुत पानी का सेवन करती हैं 

अदा शर्मा अपनी स्किन को सुंदर और ग्लोइंग करने के लिए खूब पानी पिया करती है, उनका मन्ना है की त्वचा तभी निखार देगी जब आप उनका ठीक से ध्यान देंगे, इसलिए वह अपने स्किन को ग्लोइंग करने के लिए बहुत पानी पीती है और अपनी स्किन को हाइड्रेट रखती है।

2. एक्सरसाइज और योग करती हैं 

वह अपने बॉडी को फिट और स्किन के लिए एक्सरसाइज और योग करती है, ये उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की वह अपने शरीर को फिट रखने के लिए ख़ूब एक्सरसाइज और योग करती है। इसलिए आपको भी उनके जैसे स्किन और फिटनेस चाहिए तो आप भी ऐसा करना शुरू करें।

3. बहार धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाती हैं 

Advertisment

अदा शर्मा ने ऐसा भी कहा है की वो जब भी घर से बहार निकलती है तो अपने स्किन पर सनस्क्रीन लगाकर ही निकलती है, तकी उनका स्किन टैन ना हो जाए और सूखी भी ना रहे। अगर आपको भी अपनी त्वचा को टैन से बचाना है तो आप अदा शर्मा की दी हुई टिप्स को फॉलो करें।

4. रूखेपन को हटाने के लिए मॉइस्चराइजर लगातीं है

उन्होंने ये भी कहा की त्वचा के रूखेपन को हटाने के लिए वह अच्छी मॉइस्चराइजर का प्रयोग करती है, जो त्वचा को सूखा ना रखे। आप भी अदा शर्मा की ये टिप्स को फॉलो कर सकते हैं, अगर आपको भी उनके जैसे स्किन चाहिए तो।

Adah Sharma Beauty Tips