Cannes 2025: Aishwarya Rai Bachchan ने अपनी सिंदूर लुक से दिया 'Operation Sindoor' को सपोर्ट या बंद की तलाक की अफवाहें?

Cannes Film Festival 2025 एक बार फिर Aishwarya Rai Bachchan की वजह से चर्चा में है। इस बार उनका रेड कार्पेट लुक न सिर्फ़ फैशन को लेकर, बल्कि एक संदेश देने को लेकर भी वायरल हो गया ह

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Aishwarya Rai At Cannes 2025

Photograph: (Manish Malhotra/Instagram)

Cannes Film Festival 2025 एक बार फिर Aishwarya Rai Bachchan की वजह से चर्चा में है। इस बार उनका रेड कार्पेट लुक न सिर्फ़ फैशन को लेकर, बल्कि एक संदेश देने को लेकर भी वायरल हो गया है। सफेद रॉयल साड़ी, लाल रंग के गहने और सबसे ज़्यादा ध्यान खींचता उनका चमकता हुआ सिंदूर क्या ये सब सिर्फ़ एक परंपरा निभाना था या इसके पीछे कोई गहरा मतलब था?

Advertisment

क्या Aishwarya ने 'Operation Sindoor' को किया सम्मानित?

Aishwarya ने इस साल Cannes में सफेद साड़ी में एंट्री ली, जिसमें सुनहरे धागों का काम था और लाल गहनों ने उनके पूरे लुक को शाही बना दिया। लेकिन जिस चीज़ ने सबसे ज़्यादा चर्चा बटोरी, वह था उनका गाढ़ा लाल सिंदूर।

सोशल मीडिया पर कई लोगों का मानना है कि यह सिंदूर सिर्फ़ एक सुहागिन स्त्री की पहचान नहीं, बल्कि भारत के 'Operation Sindoor' के लिए उनका समर्थन था। यह ऑपरेशन भारतीय सेना द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किया गया था।

Advertisment
Advertisment
Advertisment

या फिर Aishwarya ने तलाक की अफवाहों पर लगाया विराम?

कई लोग इस सिंदूर को एक और नजरिए से देख रहे हैं। Aishwarya और Abhishek Bachchan के बीच दूरी को लेकर पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर तलाक की अफवाहें उड़ रही थीं। ऐसे में ऐश्वर्या का इतने बड़े मंच पर पारंपरिक लुक में, गर्व के साथ सिंदूर लगाना एक सशक्त जवाब माना जा रहा है।

Advertisment

 

Cannes Film Festival Aishwarya Rai Bachchan