Cannes Film Festival: दूसरे दिन ऐश्वर्या राय बच्चन ने गौरव गुप्ता के ब्लैक-सिल्वर गाउन में बिखेरा जलवा

Cannes Film Festival 2025 के दूसरे दिन ऐश्वर्या राय बच्चन ने गौरव गुप्ता का डिज़ाइन किया हुआ ब्लैक-सिल्वर गाउन पहना। बनारसी केप और भगवद गीता के श्लोक ने इस लुक को खास बना दिया।

Rajveer Kaur & Vaishali Garg
एडिट
New Update
Cannes Film Festival

Aishwarya Rai Bachchan Cannes Film Festival (Photograph: gauravguptaofficial/Instagram)

Aishwarya Rai Bachchan Cannes 2025 Look: Cannes Film Festival 2025 के दूसरे दिन ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिज़ाइन किया गया एक खास ब्लैक और सिल्वर गाउन पहना, जिसमें उनका रॉयल अंदाज़ साफ झलक रहा था। इस लुक में उन्होंने एक फ्लोर-लेंथ सिल्वर केप जोड़ी, जो बनारसी ब्रोकैड से बनी थी और बनारस में हाथ से बुनी गई थी।

Advertisment

दूसरे दिन ऐश्वर्या राय बच्चन ने गौरव गुप्ता के ब्लैक-सिल्वर गाउन में बिखेरा जलवा

इस खूबसूरत पहनावे में खास बात थी उस पर लिखा गया भगवद गीता का श्लोक “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥”

इस श्लोक का अर्थ है “तुम्हारा अधिकार केवल कर्म करने में है, फल में नहीं। इसलिए कर्म को फल की इच्छा से मत करो, और ना ही निष्क्रियता से जुड़ो।”

Advertisment

ऐश्वर्या का यह गाउन "Heiress of Clam" थीम पर आधारित था, जिसमें यूनिवर्स की भावना और चमक को सिल्वर, गोल्ड, ब्लैक और चारकोल रंगों के धागों और माइक्रो ग्लास क्रिस्टल्स की मदद से दर्शाया गया। पूरा पहनावा आध्यात्मिकता और आधुनिकता का मेल लग रहा था, और ऐश्वर्या ने इसमें बेहद गरिमा और आत्मविश्वास के साथ रेड कार्पेट पर चलकर सभी का ध्यान खींचा।

गहनों को उन्होंने न्यूनतम रखा जिससे उनका पहनावा और श्लोक वाला केप पूरी तरह से फोकस में रहे। गौरव गुप्ता की ये डिज़ाइन न केवल फैशन की दृष्टि से बेहतरीन थी, बल्कि उसमें भारतीय संस्कृति की झलक भी साफ दिखी।

Advertisment

क्या Aishwarya ने 'Operation Sindoor' को किया सम्मानित?

Aishwarya ने इस साल Cannes में सफेद साड़ी में एंट्री ली, जिसमें सुनहरे धागों का काम था और लाल गहनों ने उनके पूरे लुक को शाही बना दिया। लेकिन जिस चीज़ ने सबसे ज़्यादा चर्चा बटोरी, वह था उनका गाढ़ा लाल सिंदूर।

सोशल मीडिया पर कई लोगों का मानना है कि यह सिंदूर सिर्फ़ एक सुहागिन स्त्री की पहचान नहीं, बल्कि भारत के 'Operation Sindoor' के लिए उनका समर्थन था। यह ऑपरेशन भारतीय सेना द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किया गया था।

Advertisment
Advertisment
Advertisment

या फिर Aishwarya ने तलाक की अफवाहों पर लगाया विराम?

कई लोग इस सिंदूर को एक और नजरिए से देख रहे हैं। Aishwarya और Abhishek Bachchan के बीच दूरी को लेकर पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर तलाक की अफवाहें उड़ रही थीं। ऐसे में ऐश्वर्या का इतने बड़े मंच पर पारंपरिक लुक में, गर्व के साथ सिंदूर लगाना एक सशक्त जवाब माना जा रहा है।

Advertisment

 

Aishwarya Rai Bachchan Cannes Film Festival