/hindi/media/media_files/2025/03/04/PIqU7WYZj8dD2fZ5nRff.png)
Photograph: (Hindustan Times )
Akshay Kumar and Shilpa Shetty Recreate Magic on 'Chura Ke Dil Mera' After 30 Years: 3 मार्च, 2025 को, बॉलीवुड की सुपरस्टार जोड़ी अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी को 30 साल के लंबे अंतराल के बाद एक साथ मंच पर देखा गया। यह पल तब और भी खास हो गया जब दोनों ने आईकॉनिक गाने 'चुरा के दिल मेरा' पर एक साथ डांस किया। उनकी यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं। उनके इस डांस ने मंच पर धूम मचा दी।
30 साल बाद अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने किया 'चुरा के दिल मेरा' गाने पर डांस
सोमवार को HT की तरफ से 'HT India's Most Stylish Awards 2025' के 15वें संस्करण को होस्ट किया गया। इस दौरान शिल्पा और अक्षय की सुपरस्टार जोड़ी ने 'चुरा के दिल मेरा' गाने के हुक स्टेप को परफॉर्म किया जिससे फैंस की 90s के दशक की बॉलीवुड की यादें ताजा हो गई। उनकी इस परफॉर्मेंस ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा और सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी चर्चा हुई। फैंस उनके duo परफॉर्मेंस को देखकर काफी खुश हुए।
'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' फिल्म का गाना
यह गाना 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' फिल्म का है जो 1994 में रिलीज़ हुई थी। इस सदाबहार हिट गाने को अलका याग्निक और कुमार शानू ने आवाज दी। आज भी फैंस गाने के लिरिक्स सुनते ही झूम उठते हैं। इस गाने पर अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है।
Pearl Saree में रैंप वॉक
'HT India's Most Stylish Awards 2025' के इस अवार्ड शो में शिल्पा शेट्टी ने Pearl Saree में रैंप वॉक किया। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग हील और ब्लाउज पहना।
White Suit में दिखे अक्षय कुमार
इस अवार्ड फंक्शन के लिए अक्षय कुमार व्हाइट ओवरसाइज सूट में दिखें। इसके साथ ही उन्होंने Tartan Pattern के जूते पहने।
इस शाम में शामिल हुए कई सितारे
इस अवॉर्ड फंक्शन में शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार ने अपनी परफॉर्मेंस स्पॉटलाइट को चुरा लिया और सभी के हिस्से में एक यादगारी पल छोड़ दिया। वहीं, इस शाम की शोभा बढ़ाने अन्य सितारे भी शामिल हुए जैसे सोनम कपूर, रेखा जी, दिया मिर्जा, अभिषेक बच्चन, खुशी कपूर और शिखर धवन आदि।