Advertisment

Kannappa मूवी में भगवान शिव के अवतार में नजर आएँगे Akshay Kumar

अक्षय कुमार ने एक बार फिर से अपने फैंस को चौका दिया है क्योंकि तमिल फिल्म 'कन्नाप्पा' में अक्षय कुमार भगवान शिव का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Kannappa

Image Credit: X/Akshey Kumar

Akshay Kumar Shares First Look Poster from 'Kannappa: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार वर्सटाइल एक्टर हैं। उनके करियर में फैंस उन्हें अलग-अलग किरदारों में देख चुके हैं। अब अक्षय कुमार ने एक बार फिर से अपने फैंस को चौका दिया है क्योंकि तेलुगु फिल्म 'कन्नाप्पा' में अक्षय कुमार भगवान शिव का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अपनी फर्स्ट लुक का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया। चलिए इससे जुडी जानकारी प्राप्त करते हैं-

Advertisment

Kannappa मूवी में भगवान शिव के अवतार में नजर आएँगे Akshey Kumar  

अक्षय कुमार की तरफ से पहला पोस्टर शेयर किया गया जिसमें उनके एक हाथ में डमरू और दूसरे हाथ में त्रिशूल दिखाई दे रहा है। अक्षय कुमार चोटी पर एक पैर पर खड़े हुए हैं और उनका दूसरा पर हवा में है।

Advertisment

एक्टर ने लिखा, "#कन्नप्पा🏹 के लिए महादेव की पवित्र आभा में कदम रखना। इस महाकाव्य कथा को जीवंत करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भगवान शिव इस दिव्य यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करें। ॐ नमः शिवाय!"

25 अप्रैल, 2025 को फिल्म होगी रिलीज

Advertisment

25 अप्रैल, 2025 को "कन्नप्पा" मूवी सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। यह तेलुगु भाषा की पौराणिक फिल्म है जिसमें आपको एक्शन, ड्रामा और फेंटेसी देखने को मिलेगी। इस मूवी को मुकेश कुमार सिंह द्वारा डायरेक्ट और मोहन बाबू द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित यह मूवी कन्नप्पा नामक एक नास्तिक शिकारी के एक भक्त में परिवर्तन का अनुसरण करती है जो अंततः भगवान शिव की भक्ति में अपनी आँखें बलिदान कर देता है।

पार्वती के किरदार में नजर आएंगी काजल अग्रवाल

Advertisment

स्टार-स्टडेड कास्ट

फिल्म में कई स्टार-स्टडेड कास्ट शामिल हैं। कन्नप्पा की मुख्य भूमिका में विष्णु मांचू दिखाई देंगे और भगवान शिव की भूमिका में अक्षय कुमार कैमियो करेंगे। इनके अलावा मोहन बाबू, मोहनलाल, काजल अग्रवाल, आर. सरथकुमार, ब्रह्मानंदम और प्रीति मुकुंदन मुख्य भूमिका में हैं।

Advertisment