Advertisment

Sky Force Trailer: देशभक्ति फिल्म से 2025 की धमाकेदार शुरूआत के लिए तैयार अक्षय कुमार

2024 में अक्षय कुमार का जलवा इतना देखने को नहीं मिला है लेकिन नए साल की शुरुआत में ही अक्षय कुमार की एक्शन मूवी रिलीज होने वाली है जिसका नाम 'स्काई फोर्स' है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Sky Force Trailer

Image Credit: IMDb

Akshay Kumar Takes to the Skies with Sky Force: अक्षय कुमार वर्सटाइल एक्टर हैं जो अलग-अलग विषयों पर अभिनय करते रहते हैं। 2024 में अक्षय कुमार का जलवा इतना देखने को नहीं मिला है लेकिन नए साल की शुरुआत में ही अक्षय कुमार की एक्शन मूवी रिलीज होने वाली है जिसका नाम 'स्काई फोर्स' है। इस मूवी में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान और वीर पहाड़िया भी हैं। ट्रेलर काफी रोमांचिक दिख रहा है। रिपब्लिक डे पर फैमिली के साथ आप 'स्काई फोर्स' देखने का प्लान बना सकते हैं क्योंकि मूवी 24 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है।

Advertisment

देशभक्ति फिल्म से 2025 की धमाकेदार शुरूआत के लिए तैयार  अक्षय कुमार 

स्काई फोर्स एक एक्शन और थ्रिलर मूवी है जिसमें आपको देशभक्ति और भारतीय आर्मी का जज्बा देखने को मिलेगा। वीर पहाड़िया इस मूवी से अपना डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर में उनका अंदाज भी धमाकेदार दिख रहा है। सोशल मीडिया पर भी ट्रेलर की काफी चर्चाएं हो रही हैं। फैंस की तरफ से इस मूवी को पसंद किया जा सकता है क्योंकि डायलॉग बहुत दमदार हैं जैसे 'पड़ोसियों को बताना होगा कि हम भी घुसकर मार सकते हैं' या फिर 'दूसरा गाल नेता दिखाते हैं, हम फौजी नहीं'।

सत्य घटनाओं पर आधारित 

Advertisment

यह मूवी 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान वायु युद्ध की सत्य घटनाओं पर आधारित है। यह भारत का पाकिस्तान पर पहली एयर स्ट्राइक हमला था। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया दोनों ही भारतीय वायु सेवा के अधिकारियों के रूप में भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। अक्षय कुमार की आर्मी लुक को भी काफी प्रशंसा मिल रही है। मूवी को डायरेक्ट संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है। वीर कपाड़िया स्ट्राइक के दौरान लापता हो जाते हैं और भारत सरकार उन्हें ढूंढने में नाकाम रहती है। इसके साथ ही सारा अली खान ट्रेलर में वीर कपाड़िया की प्रेमिका के रूप में नजर आती हैं। ट्रेलर में लता मंगेशकर जी की आवाज को भी प्रशंसकों की काफी सरहाना मिल रही है।

X पर शेयर की जानकारी 

Advertisment

अक्षय कुमार X पर लिखते हैं- इस गणतंत्र दिवस पर एक वीर बलिदान की अनकही कहानी देखें - भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की कहानी। मिशन #स्काईफोर्स ✈ - सिनेमाघरों में 24 जनवरी 2025 को। #स्काईफोर्सट्रेलर हुआ रिलीज।

5 जनवरी को हुआ ट्रेलर रिलीज

Advertisment

स्काई फोर्स मूवी का ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज हुआ। इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। इसके साथ ही वीर ने अक्षय कुमार का सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया।

Best Bollywood Movies Trailer Bollywood Bollywood Actor Akshay Kumar
Advertisment