/hindi/media/media_files/2025/08/06/ankush-bhagona-bakes-with-selena-gomez-2025-08-06-17-39-04.png)
Photograph: (Instagram)
भारत के पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर अंकुश भगोना के लिए हाल ही में एक सपना सच हो गया जब उन्हें सेलेना गोमेज़ से मिलने का मौका मिला। यह मुलाकात अमेरिका में रेयर ब्यूटी की नई परफ्यूम लाइन Rare Beauty by Selena Gomez: Find Comfort Eau de Parfum के लॉन्च इवेंट के दौरान हुई।
इस खास इवेंट का आयोजन जोसेफ इंडिया और अन्य इंटरनेशनल ब्रांड्स के सहयोग से किया गया था। चलिए पूरी खबर जानते हैं
Rare Beauty परफ्यूम लॉन्च पर Selena Gomez से मिले भारत के कंटेंट क्रिएटर अंकुश भगोना
पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर अंकुश भगोना की हाल ही में सेलेना गोमेज़ से खास मुलाकात हुई। यह मौका तब मिला जब सेलेना गोमेज़ ने अपनी नई परफ्यूम ‘Find Comfort’ by Rare Beauty के लॉन्च को प्रमोट करने के लिए एक एक्सक्लूसिव बेकिंग क्लास होस्ट की। इस खास आयोजन में दुनियाभर से चुने गए लगभग 30 कंटेंट क्रिएटर्स को आमंत्रित किया गया था। भारत से केवल अंकुश भगोना को इस इवेंट का हिस्सा बनने का मौका मिला।
सोशल मीडिया पर शेयर किया अनुभव
अंकुश ने अपने सोशल मीडिया पर इस अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि सेलेना से मिलना उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा था। इवेंट के दौरान उन्होंने परफ्यूम की फिलॉसफी, ब्रांड के पीछे की सोच और मेंटल हेल्थ पर रेयर ब्यूटी के फोकस पर भी बातचीत की।
अंकुश ने Instagram पर लिखा, "हाँ, ये सच में हुआ! मैंने @selenagomez के साथ तिरामिसू बनाया... जैसे कोई बड़ी बात ही न हो! अब तो हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं 😄 सोचो, मैं वहाँ अकेला भारतीय और अकेला लड़का था — दुनिया भर की ब्यूटी क्रिएटर्स के बीच!"
USA में आयोजित हुई इस खास बेकिंग क्लास की तस्वीरें और वीडियो अंकुश भगोना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन पोस्ट्स में वो सेलेना गोमेज़ के साथ तिरामिसू बनाते नजर आ रहे हैं, और उनके चेहरे की खुशी साफ झलकती है। अंकुश भगोना ने सेलेना से मुलाकात को सपने जैसा बताया।
उन्होंने कहा, “ये एक यादगार पल था जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। बचपन से हम सब उन्हें पसंद करते हैं। उनसे मिलना बेहद खास था—वो बहुत स्वीट, फ्रेंडली और अपने काम को लेकर बेहद पैशनेट हैं।”
कौन हैं Ankush Bahugana
पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर अंकुश भगोना अपने ब्यूटी कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। वह एक ब्यूटी इंफ्लुएंसर, कॉमेडियन और आर्किटेक्ट हैं। इसके अलावा उन्होंने लेखक के तौर पर भी काम किया है। इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। हाल ही में उन्होंने Met Gala में भी अपना डेब्यू किया, जो किसी भी भारतीय क्रिएटर के लिए गर्व की बात है।
वह आत्मविश्वास से ब्यूटी और मेकअप से जुड़ा कंटेंट शेयर करते हैं हालांकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हैं, लेकिन अंकुश इन बातों से ज़्यादा प्रभावित नहीं होते और अपने काम को पूरी ईमानदारी से करते हैं।