Arunachal CM Pema Khandu Backs Chum Darang on Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट 'चुम दरांग' को अरुणाचल प्रदेश के सीएम का सपोर्ट मिला है। उन्होंने लोगों को वोट करने की अपील की है। दरअसल 'टिकट टू फिनाले टास्क' में विवियन डीसेना और चुम दरांग एक-दूसरे के मुकाबले में थे लेकिन दोनों ही फाइनल टिकट हासिल करने से चूक गए। चुम दरांग अपने खेल के साथ लोगों का दिल जीत रही हैं। उन्होंने बिग बॉस के टॉप 9 में अपनी जगह बनाई है। शो का फाइनल 19 जनवरी को होने जा रहा है और सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं।
कौन हैं Chum Darang जिनकी सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM
अरुणाचल प्रदेश के CM 'पेमा खांडू' ने चुम दरांग को किया सपोर्ट
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मुझे यह जानकर खुशी हुई कि अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की बेटी चुम दरांग रियलिटी शो #BiggBoss18 के टॉप 9 में पहुंच गई है।उसके साथ अपनी एकजुटता दिखाएं और चुम को वोट देना न भूलें। मुझे उम्मीद है कि वह विजेता बनेगी और आने वाले सालों में कई और उपलब्धियां हासिल करेगी। चुम दरांग को मेरी शुभकामनाएं"।
'चुम दरांग' ने किया आभार व्यक्त
चुम दरांग ने लिखा "अरुणाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री PemaKhandu सर, चुम दरंग के लिए आपके अटूट समर्थन के लिए हम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। बिग बॉस के घर में उनके असाधारण सफर ने हर अरुणाचली और पूरे उत्तर पूर्व भारत को बेहद गौरवान्वित किया है। उनकी उपलब्धियों और ऐसे प्रतिष्ठित मंच पर उनके द्वारा प्रस्तुत मूल्यों ने न केवल हमारे राज्य की प्रतिभा को उजागर किया है, बल्कि इसे वैश्विक सुर्खियों में भी लाया है। चुम जैसे व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने और सशक्त बनाने के लिए धन्यवाद, जिनकी सफलता अनगिनत अन्य लोगों को प्रेरित करती है। आपका नेतृत्व वैश्विक मंच पर अरुणाचल प्रदेश की अविश्वसनीय क्षमता को आगे बढ़ाता और प्रदर्शित करता रहता है। अत्यंत सम्मान और कृतज्ञता के साथ, चुम दरंग टीम"।
To the Honourable Chief Minister of Arunachal Pradesh @PemaKhanduBJP Sir,
— Chum Darang (@chumdarang) January 9, 2025
We extend our heartfelt gratitude to you for your unwavering support for Chum Darang. Her exceptional journey in the Bigg Boss house has made every Arunachali and the whole North East India immensely… pic.twitter.com/rFOpzAdhwx
कौन हैं Chum Darang?
चुम दरांग भारतीय मॉडल, अदाकारा और एंटरप्रेन्योर हैं। 2010 में चुम ने मिस AAPSU जीता। इसके साथ ही 'मिस नॉर्थ ईस्ट दिवा 2014' में फाइनलिस्ट थीं। उन्होंने 2020 में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'पाताल लोक' सीरीज में एक्टिंग में डेब्यू किया। बॉलीवुड में उन्होंने अपना डेब्यू 2022 में 'बधाई दो' फिल्म से किया। संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्टेड मूवी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में उन्होंने प्रॉस्टिट्यूट का किरदार निभाया था। इस समय चुम बिग बॉस हाउस में टॉप 9 कंटेस्टेंट में शामिल हैं।